Monday, November 25, 2024

हिमाचल: रामपुर में फटा बादल, मोबाइल सिग्नल और बिजली हुई गायब, सड़के टूटने से नहीं पहुंच पाई सहायता 

- Advertisement -

हिमाचल: रामपुर में फटा बादल, मोबाइल सिग्नल और बिजली हुई गायब, सड़के टूटने से नहीं पहुंच पाई सहायता

हिमाचल: रामपुर में फटा बादल, मोबाइल सिग्नल और बिजली हुई गायब, सड़के टूटने से नहीं पहुंच पाई सहायता 
हिमाचल: रामपुर में फटा बादल, मोबाइल सिग्नल और बिजली हुई गायब, सड़के टूटने से नहीं पहुंच पाई सहायता

हिमाचल: रामपुर में फटा बादल, मोबाइल सिग्नल और बिजली हुई गायब, सड़के टूटने से नहीं पहुंच पाई सहायता

 

यह भी पढ़े कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, रेल मंत्री ने ट्वीट कर बताई रेल हादसे की वजह

हिमाचल प्रदेश में बीती रात को बारिश से एक बार फिर से तबाही हुई है। शिमला जिले के रामपुर की तकलेच पंचायत के अंतर्गत डमराली में बादल फटा और घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घरों को छोड़कर भाग गए। शुक्रवार रात करीब 10 बजे उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी नोगली पहुंचे और यहां पर डीसी ने डमराली में फटे बादल से नाले में बढ़े पानी की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अगुवाई में टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। फिलहाल तकलेच क्षेत्र में एक जगह से करीब 30 मीटर सड़क के टूटने की वजह से मौके पर प्रशासनिक सहायता नहीं पहुंच पाई।

डीसी अनुपम कश्यप ने कहा कि इस घटना से अभी तक जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सुबह मौके का निरीक्षण करेंगे। जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।  फिलहाला, डमराली नाले में बादल फटने से तकलेच-रामपुर मार्ग खोलटी नाले के पास पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।

उन्होंने बता कि डमराली और तकलेच में देर शाम को भारी बारिश हुई और इस कारण तकलेच के ऊपर वाले हिस्से डमराली में बादल फटने से पानी का भारी सैलाब साथ लगते नाले में आ गया। जिस वक्त यह सैलाब आया तकलेच वासियों ने इस नाले की गड़गड़ाहट साफ सुनी। लोग घरों से बाहर निकल गए। इसी वजह से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई और डमराली स्थित मोबाइल टावर भी बंद हो गया। इस कारण यहां की 6 पंचायत का मोबाइल सिग्नल प्रभावित हो चुका है।

डीसी ने बताया कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई थी, उसके बाद एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अगुवाई में टीम मौके के लिए रवाना हो गई थी। तकलेच क्षेत्र में एक जगह से करीब 30 मीटर सड़क के टूटने की सूचना मिली है। उपायुक्त ने बताया मौके के लिए भेजी गई टीम के डीएसपी रामपुर, नायब तहसीलदार, फील्ड स्टाफ, पुलिस कर्मी शामिल थे। गौरतलब है कि बीती रात को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई है।

गौरतलब है कि शिमला के रामपुर उपमंडल के झाखड़ी के समेज गांव में 31 जुलाई को फ्लैश फ्लड आया था। यहां पर पूरा गांव ही खत्म हो गया था। अब तक गांव के 6 लोगों के शव बरामद हुए हैं। 30 लोग अब भी लापता है। सतलुज नदी में अब तक 17 शव जरूर मिले हैं, लेकिन 11 की पहचान नहीं हो पाई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com