आजाद अधिकार सेना सेनानियों ने हिडेनबर्ग रिपोर्ट में अदानी समूह तथा सेबी अध्यक्ष के विरुद्ध सामने आए तथ्यों के संबंध में जांच कराए जाने हेतु डीएम वाराणसी कार्यालय पर उपस्थित होकर राष्ट्रपति के नाम प्रत्यावेदन दिया
आजाद अधिकार सेना सेनानियों ने हिडेनबर्ग रिपोर्ट में अदानी समूह तथा सेबी अध्यक्ष के विरुद्ध सामने आए तथ्यों के संबंध में जांच कराए जाने हेतु डीएम वाराणसी कार्यालय पर उपस्थित होकर राष्ट्रपति के नाम प्रत्यावेदन दिया
यह भी पढ़े SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है जाने अपडेट्स
आज दिनांक 21 अगस्त 2024 को आजाद अधिकार सेना ने जोनल अध्यक्ष-इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव के नेतृत्व में हिडेनबर्ग रिपोर्ट में अदानी समूह तथा सेबी अध्यक्ष के विरुद्ध सामने आए तथ्यों के संबंध में जांच कराए जाने हेतु डीएम वाराणसी कार्यालय पर उपस्थित होकर राष्ट्रपति के नाम प्रत्यावेदन दिया.
प्रत्यावेदन में कहा गया है कि हिडेनबर्ग रिपोर्ट में जो तथ्य अंकित किए गए हैं, वे अत्यंत गंभीर हैं तथा काले धन को मॉरीशस तथा अन्य विदेशी स्थलों पर सफेद किए जाने की बात बताते हैं. साथ ही इन रिपोर्ट में सेबी अध्यक्ष पर जानबूझ कर व्यक्तिगत लालच के कारण अदानी समूह पर कार्रवाई नहीं किए जाने के गंभीर आरोप भी हैं. इतने सारे तथ्यपरक आरोपों के बाद भी इस मामले में केंद्र की भाजपा सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जो अत्यंत आपत्तिजनक है.
प्रत्यावेदन में इस मामले में उच्चस्तरीय पारदर्शी जांच समिति बनाकर पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई किए जाने और भारत सरकार द्वारा इस प्रकरण के संबंध में एक श्वेत पत्र जारी किए जाने की मांग की गई है.
ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष-सुरेन्द्र उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष- दीपेश खरे, एड. सत्य प्रकाश सोनकर आदि शामिल थे.