वाराणसी में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, आज से 3.39 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
वाराणसी में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, आज से 3.39 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
यह भी पढ़े आज का राशिफल
यूपी पुलिस सिपाही सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का दोबारा आयोजन शासन की तरफ से किया जा रहा है। यह परीक्षा आज 23 अगस्त से शुरू होगी। इसे लेकर वाराणसी में फूल प्रूफ प्लान बनाया गया है ताकि किसी तरह की कोई अव्यवस्था न फैले। वाराणसी में 80 सेंटर पर कुल 3.39 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने देर रात जिले के आला अधिकारियों संग बैठक कर परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ड्रोन से होगी निगरानी
यूपी पुलिस सिपाही सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की सुरक्षा और शुचिता को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस टीम को देर रात ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। इसके अलावा पुलिस की डॉयल 112 क्विक रिस्पॉन्स के लिए हर समय सेंटर के पास मौजूद रहेगी।