आजकल वाराणसी कैंट और बनारस रेलवे स्टेशनों पर आए दिन इलेक्ट्रॉनिक सीढी (एक्सीलरेटर) के बंद रहने से यात्रीगण हो रहे परेशान
आजकल वाराणसी कैंट और बनारस रेलवे स्टेशनों पर आए दिन इलेक्ट्रॉनिक सीढी (एक्सीलरेटर) के बंद रहने से यात्रीगण हो रहे परेशान
यह भी पढ़े विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान को कड़ा संदेश सुनिए क्या कहा
31.08.2024 | आजकल वाराणसी कैंट और बनारस रेलवे स्टेशनों पर आए दिन इलेक्ट्रॉनिक सीढी (एक्सीलरेटर) के बंद रहने से यात्रीगण परेशान हैं ।
आजकल वाराणसी कैंट और बनारस रेलवे स्टेशनों पर आए दिन इलेक्ट्रॉनिक सीढी (एक्सीलरेटर) के बंद रहने से यात्रीगण हो रहे परेशान @RailMinIndia @drmbsbner @DrRajeshsriv pic.twitter.com/ywwlWuhMsC
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) August 31, 2024
जनता टिकट खरीद कर भी सुविधाओं से वंचित है और उसका लाभ नहीं ले पा रही है अपने लगेज को ढोते- ढोते उसका हाल बेहाल हो जा रहा है और कुली को किराए के रूप में जेबें भी ढीली करनी पड़ रही है। जो यात्रियों के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड रहा है । ख्यात समाजसेवी डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव 18 अगस्त को बनारस रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने गए तो प्लेटफार्म संख्या एक की एक्सीलेटर खराब थी ।
@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @narendramodi @RailwaySeva @indianrailway__ @drmbsbner PNR – 2700163631 Trn 22541 सर रेल सुविधाएं याक्टो बंद कर दो या फिर किराया घटा दो। बनारस स्टेशन पर accelator नही चल रहा। रोज रोज का नाटक हो गया है। क्या मोदी जी जैसे सांसद और आप अधिकारी 1/3
— Dr Rajesh Srivastava (@DrRajeshsriv) August 18, 2024
ट्वीट करके संबंधित अधिकारियों को सूचित किया तो वही रटा रटाया जवाब मिला की संबंधित को सूचित कर दिया गया है । लेकिन जब 26 अगस्त को वापस बनारस लौटे तो प्लेटफार्म नंबर 6 की एक्सीलेटर ख़राब मिले जैसे तैसे करके ऊपर चढ़े। फिर आश्चर्य का विषय यह रहा कि बाहर निकालने के लिए भी बनी हुई एक्सीलेटर भी खराब थी।
@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @RailwaySeva @indianrailway__ @drmbsbner PNR-2546220933 Trn 14854 @narendramodi सर, आपके संसदीय क्षेत्र का ये हाल।18 को बंद था accelator मैं जा रहा था। 26 को वापस लौटा तो फिर बंद!वह भी चढ़ने के लिएभी और उतरने के लिए भी!Trn 14854 PNR 2546220933! 1/2 pic.twitter.com/TFqF1jEGg8
— Dr Rajesh Srivastava (@DrRajeshsriv) August 29, 2024
इस आशय का भी ट्वीट उन्होंने तत्काल वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव महोदय को करते हुए उन्हें सूचित करते हुए अनुरोध किया कि तत्काल इस पर रोक लगाई जाए। डॉ श्रीवास्तव के ट्वीट पर जो रेल अधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया वह अत्यंत ही चौंकाने वाला था।
उन्होंने कहा कि हमारी मशीन तो ठीक हैं लेकिन कुलियों द्वारा अपने फायदे के लिए मशीनों को बार-बार बंद कर दिया जा रहा है । डॉ श्रीवास्तव ने इस पर अचंभा व्यक्त करते दोबारा ट्वीट किया और समस्त सक्षम प्राधिकारियों से कहा कि यह इस हेतु लगे अधिकारियों की निगरानी के अभाव और उनकी अक्षमता को साबित करता है। उन्होंने आगे बताया की रेल अधिकारियों द्वारा इस मुद्दे पर मौखिक रूप से मोबाइल पर बात होने पर यह भी बताया गया कि वह स्टाफ की कमी से भयानक तरीके से जूझ रहे हैं इस वजह से इन घटनाओं ने उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। कुली लोग इसे बंद कर रहे हैं लेकिन स्टाफ न होने की वजह से प्रॉपर निगरानी नहीं हो पा रही। डॉ श्रीवास्तव ने माननीय सांसद और प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री से इन घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।