जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी मुठभेड़ में 2 जवान हुए शहीद, 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया
जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी मुठभेड़ में 2 जवान हुए शहीद, 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया
यह भी पढ़े वाराणसी: नगर निगम 17 सितम्बर से चलाएगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल हो गए और 2 शहीद हो गए। एक वरिष्ठ सैनिक अधिकारी ने बताया कि कठुआ में एक अलग मुठभेड़ में राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने एक बयान में कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ के चटरू में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया। आतंकवादियों को दोपहर को देखा गया और उनके साथ गोलाबारी शुरू हो गई। सेना ने बताया कि इसके बाद हुई गोलीबारी में सेना के 2 जवान घायल हो गए और 2 जवान शहीद हो गए। अभी ऑपरेशन जारी है।
किश्तवाड़ के चटरू में सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। सूत्रों ने बताया कि किश्तवाड़ में मुठभेड़ में शामिल वही आतंकवादी जुलाई में डोडा में हुई एक अन्य मुठभेड़ से जुड़े हैं। जिसमें एक अधिकारी समेत चार जवान मारे गए थे। ये मुठभेड़ें 18 सितंबर को चिनाब घाटी इलाके के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में फैले आठ विधानसभा क्षेत्रों और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 सीटों पर मतदान से कुछ दिन पहले हुईं हैं। जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में क्रमशः दूसरे और तीसरे चरण में 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया और इस दौरान गुरुवार रात डोडी वन इलाके में आतंकवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक अस्थायी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और एके राइफल समेत कुछ हथियार व अन्य सामान बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया है।