Friday, January 3, 2025

बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने दिलायी स्वच्छता शपथ

- Advertisement -

बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने दिलायी स्वच्छता शपथ

बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने दिलायी स्वच्छता शपथ
बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने दिलायी स्वच्छता शपथ

बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने दिलायी स्वच्छता शपथ

यह भी पढ़े दिल्‍ली: एयरपोर्ट पर टेल स्‍ट्राइक का शिकार हुआ इंडिगो प्‍लेन, पायलट हुए सस्‍पेंड

बनारस रेल इंजन कारखाना ने स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ लेकर शुरू किया अभियान

एक हस्त पेंटिंग प्रतीकात्मक स्वच्छता वृक्ष तैयार किया गया जिस पर महाप्रबंधक सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने हाथ की छाप (Hand Impression) लगाकर स्वच्छता मे अपनी भागीदारी का सकारात्मक संदेश प्रदान किया

• 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

बरेका में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ किया गया। बरेका प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति सजगता और ईमानदारीपूर्वक साफ-सफाई को लेकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करने की शपथ ली। तत्पश्चात महाप्रबंधक सहित उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता में सबकी भागीदारी हेतु बनायी गयी स्वच्‍छता वृक्ष पर अपने नाम के साथ हाथ के पंजे का छाप लगाकर स्वच्छता में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में महिला रेल कर्मियों में भारी उत्साह दिखा।

जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एसएचएस 2024 की विषय वस्तु “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है और इसके अंतर्गत देश भर में स्वच्छता के प्रयासों में नागरिको की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को प्रज्वलित किया जाएगा। 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान बरेका की ओर से रेल कर्मचारियों, अधिकारियों व उनके परिजनों साथ ही आमलोगों के बीच पेंटिंग, एक पेड़ मॉ के नाम के तहत वृहत वृक्षारोपण, स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान, परिसर स्थित विद्यालयों के विद्यार्थी द्वारा स्लोगन तख्ती लिये विशाल मानव चैन, खेलकूद विभाग के सदस्य एवं खिलाडि़यों द्वारा मैराथन, साइक्लोथन, वॉकलोथन, स्क्रैप से बने कलाकृति को कर्मशाला के प्रमुख स्थानों पर लगाना, बरेका परिसर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता मसकट, बैनर, होर्डिंग, स्टैंडी लगाना, हेल्थ कैम्प लगाना, स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़-नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, सार्वजनिक स्थलों का वृहत साफ-सफाई, खिलाडि़यों में स्वच्छ‍ता जागरूकता हेतु स्पोर्ट टुर्नामेंट का आयोजन, निबंध, कविता, चित्रकला प्रतियोगिता, लाइव प्रदर्शन, पोस्टर, क्षमता निर्माण के माध्यम से कार्यस्थल पर आर.आर.आर. (रिड्यूस, रियूज, रिसाईकल) की अवधारणाओं को बढ़ावा देना, सफाई मित्रों का सम्मान, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार इत्यादि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में बरेका के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रतो नाथ, प्रधान वित्त सलाहकार श्री नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद कुमार शुक्ल, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चन्द्रा , मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी.पटेल, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार सहित काफी संख्या में बरेका विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं कर्मचारी ने भाग लिया।

स्वच्छता ही सेवा-2024 का सम्पूर्ण कार्यक्रम श्री सुब्रत नाथ, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजी के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम श्री नीरज जैन, मुख्य यांत्रिक इंजी / सर्विस इंजी. एवं आकुपायर, श्री एस.बी .पटेल, मुख्‍य संरक्षा अधिकारी, श्री एम पी सिंह, उप मुख्य यांत्रिक इंजी./ स्पेयर, श्री ए के धूसिया, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com