Sunday, November 24, 2024

वाराणसी: थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजों को किया गया गिरफ्तार

- Advertisement -

वाराणसी: थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजों को किया गया गिरफ्तार

वाराणसी: थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजों को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी: थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजों को किया गया गिरफ्तार

वाराणसी: थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजों को किया गया गिरफ्तार

यह भी पढ़े आज का राशिफल

वाराणसी शहर में CID इन्सपेक्टर बनकर बुजुर्ग ( महिला / पुरुष ) दर्शनार्थियों के साथ की गयी टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुये थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर बुजुर्ग महिला के कान से उतरवाये गये 02 अदद कान के टप्स पीली धातु व 3845/- रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया ।

श्रीमान् पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली डा0 ईशान सोनी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कमिश्ररेट वाराणसी में हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं के सफल अनावरण के क्रम में दिनांक 23.09.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुई टप्पेबाजी की घटना, जिसमें एक बुजुर्ग महिला मैदागिन पर पैडल रिक्शे पर बैठकर नक्खाश की तरफ जाती है तो आगे एक व्यक्ति सीआईडी इंस्पेक्टर बनकर रिक्शा चालक की मदद से बुजुर्ग महिला की तलाशी लेकर उसके पास रखे गये 5000/रु0, 01 अदद की पैड मोबाइल फोन व आधार कार्ड को ले लिए थे, की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा टप्पेबाजी की घटना को कारित करने वाले शातिर किस्म के अपराधियों/टप्पेबाजों गौशाला के पास सार्वजनिक शौचालय के पास से दिनांक 24.09.2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया और उनके पास से थाना कोतवाली क्षेत्र से बुजुर्ग महिला के चोरी किये गये रुपये में से 3845 /- रुपये नगद व टप्पेबाजो द्वारा इससे कुछ दिन पूर्व नई सड़क पान दरीबा चौकी के बगल चेतगंज से एक बुजुर्ग महिला के कान के टप्स उतरवा कर रख लिये थे को भी बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

 

घटना का विवरणः- पैडल रिक्शा चालक व उसके साथी द्वारा मिलकर बुजुर्ग महिला व बुजुर्ग व्यक्तियों को ही अपना निशाना बनाया जाता था पहले पैडल रिक्शा चालक द्वारा उनको अपने रिक्शे में अकेले ही बैठाकर लेकर जाता था और आगे रास्ते में खड़े दूसरा व्यक्ति मिलता था और रिक्शा चालक द्वारा रिक्शा में बैठे बुजुर्ग महिला / व्यक्ति को यह कहकर डराया जाता था कि आगे सीआईडी की चेकिंग चल रही है आप अपना सारा सामान एक जगह कर लीजिये जिससे चेकिंग में दिक्कत न हो और आगे खड़ा दूसरा व्यक्ति तुरन्त आकर अपने आपको सीआईडी का इंसपेक्टर बताकर सारा सामान लेकर चला जाता था और रिक्सा चालक भी सवारी को उतारकर वहां से भाग जाता था । इस तरह दोनो ने मिलकर नई सड़क पान दरीबा चौकी के बगल चेतगंज से एक बुजुर्ग महिला के कान के टप्स उतरवा कर रख लिये थे तथा मैदागिन से एक बुजुर्ग महिला को बैठाकर नक्खास के पास से बुजुर्ग व्यक्ति का 5000/-रु0, 01 अदद की पैड मोबाइल फोन व आधार कार्ड को ले लिए थे ।

 

विवरण पूछताछः- गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि साहब हम दोनो लोग मिलकर वाराणसी शहर में बहुत से लोगों के साथ इस तरह की घटना किये है । साहब डोमन पैडल वाला रिक्शा चलाता है और मैं सीआईडी इंसपेक्टर बनने का काम करता हूं साहब हम दोनो लोग बुजुर्ग महिला / पुरुष सवारियों को अपना निशाना बनाते थे क्योकि वे लोग आसानी से डर जाते थे । पहले डोमन उनको अपने रिक्शे पर बैठा लेता था और कुछ दूर चलते ही बताता था कि आगे सीआईडी की चेकिंग चल रही है अपना सारा सामान एक जगह कर लीजिये जिससे चेकिंग में परेशानी न हो और उसी समय मैं पहुंच जाता था और सवारी को धमकाकर कि मैं सीआईडी इसपेक्टर हूं आपका सारा सामान चेक करना है जिस पर व्यक्ति व महिला द्वारा मुझे अपना सामान दे दिया जाता था और मैं चेक करने के बहाने उनका सामान लेकर भाग जाता था और मेरा रिक्शा चलाने वाला साथी भी वहां से भाग जाता था और फिर हम दोनो लोग लिये गये रुपये व सामान को आधा आधा आपस में बांट लेते थे ।

 

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0- 107/24 धारा 319(2) BNS व बढोत्तरी धारा 317(2) BNS थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी
आपराधिक इतिहास-
अन्य अपराध के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण-
डोमन पुत्र स्व० छोटे लाल नि० ग्रा०-सलारपुर थाना- सारनाथ जनपद- वाराणसी उम्र करीब 49 वर्ष,
बिल्लू पुत्र स्व० जगन्नाथ नि० ग्रा०-जाल्हूपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 48 वर्ष ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान व समयः- दिनांक- 24.09.2024 स्थानः- गोलघर के पास गौशाला के पास बने सार्वजनिक शौचालय के पास से थाना कोतवाली कमि0 वाराणसी ।

विवरण बरामदगीः –
3845/- रुपये नगद
कान का टप्स 02 अदद ( पीली धातु )
पैडल रिक्शा 01 अदद ( घटना में प्रयुक्त )

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार सिंह, थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी ।
उ0नि0 रामस्वरूप सिंह, थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी ।
प्र०उ०नि० हिमांशु कुमार, थाना कोतवाली, कमि0 वाराणसी ।
हे0का0 कुलदीप सिंह, थाना कोतवाली कमि0 वाराणसी ।
हे०का० योगेन्द्र यादव, थाना कोतवाली कमि0 वाराणसी ।
का0 सूरज यादव, थाना कोतवाली कमि0 वाराणसी ।
का० शिवम भारती, थाना कोतवाली कमि0 वाराणसी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com