बरेका: स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में आयोजित किया जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम
बरेका: स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में आयोजित किया जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम
यह भी पढ़े बरेका: स्क्रैप मटेरियल से निर्मित कलाकृतियों का आरडीएसओ महानिदेशक एवं महाप्रबंधक ने किया अवलोकन
“सम्पूर्ण स्वच्छता एवं स्वच्छता लक्षित एकाई” के अंतर्गत आज कार्यशाला के अंदर और एफसीआई के सामने रेलवे ट्रैक पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
रेल मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता में सभी की भागीदारी के उद्देश्य से, बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
BREAKING NEWS: इस्राइल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में किये हवाई हमले, हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की इज़रायली एयरस्ट्राइक में मौत का दावाhttps://t.co/nIKXWDtpUv
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) September 28, 2024
आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को बरेका में सफाई अभियान के तहत बरेका कार्यशाला और एफसीआई के सामने रेलवे ट्रैक की सफाई की गई, जिसमें बड़ी संख्या में बरेका कर्मियों ने हिस्सा लिया और रेलवे ट्रैक की सफाई को सुनिश्चित किया।
साथ ही, आरडीएसओ के महानिदेशक श्री उदय बोरवणकर और बरेका के महाप्रबंधक श्री एस.के. श्रीवास्तव ने बरेका जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में प्रदर्शित की गई ‘वेस्ट ऑफ आर्ट’ (स्क्रैप से बनी कला) का अवलोकन किया। इन कलाकृतियों को बरेका कर्मियों ने लोहे के स्क्रैप को रीसायकल करके बनाया है, जिसे देखकर महानिदेशक और महाप्रबंधक ने इनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे अद्भुत कलात्मक पहल बताया।