वाराणसी: वन एवं वन्यजीव विभाग द्वारा सारनाथ में एक से सात अक्तूबर तक वन्यजीव प्राणी सप्ताह का होगा आयोजन
यह भी पढ़े योगी सरकार मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए परिषदीय स्कूलों में चलाएगी अभियान
वन्यजीव सप्ताह में प्रतिदिन वन्यजीव जीवों की महत्व व उनके संरक्षण पर जनपद वासियों को विभिन्न कार्यक्रम जैसे – पोस्टर, चित्र एवं चित्रकला, पेन्टिंग, निबन्ध आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर जागरूक किया जायेगा।
BREAKING NEWS: Paracetamol Tablet समेत 50 से ज्यादा दवाएं टेस्ट में फेल, देखे पूरी लिस्ट https://t.co/EWn102UMCC
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) September 29, 2024
वाराणसी। वन संरक्षक डॉ रवि कुमार सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वन्यजीव प्राणी सप्ताह का आयोजन दिनांक: 01.10.2024 से 07.10.2024 तक सारनाथ मिनी जू व डियर पार्क में वन एवं वन्यजीव विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किया जायेगा। उक्त वन्यजीव सप्ताह में प्रतिदिन वन्यजीव जीवों की महत्व व उनके संरक्षण पर जनपद वासियों को विभिन्न कार्यक्रम जैसे – पोस्टर, चित्र एवं चित्रकला, पेन्टिंग, निबन्ध आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर जागरूक किया जायेगा। जिसमें विभिन्न श्रेणियों मे पुरस्कार भी दिये जायेंगे। वन्यजीव सप्ताह में इस बार वन्यजीव फोटोग्राफ्स प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा जिस हेतु विभिन्न वन्यजीव फोटोग्राफ्स (Wildlife Protographs ) में उनके मौलिक फोटोफ्रेम भी आमंत्रित किये गये हैं।
🎥 Counter terror operations in #Kulgam by 🇮🇳 Indian security forces
2 terrorists belonging to LeT offshoot TRF have been neutralised; operations continue. #IADN pic.twitter.com/r9pjjwMH84
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) September 28, 2024
वन विभाग द्वारा वन्यजीव प्रदर्शन हेतु विभिन्न नई तकनीकों जैसे ट्राक्यूलाइजिंग गन, कैमरा ट्रैप ड्रोन कैमरा व वनाग्नि की रोकथाम हेतु फायर बालू लीफ व्लोअर आदि का प्रदर्शन भी किया जायेगा। कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन चिड़ियाघर का निःशुल्क भ्रमण कराया जायेगा। सभी वनस्पतिविदो से वन्यजीव सप्ताह में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की जाती है। इच्छुक व्यक्ति प्रतिभाग करने, प्रदर्शनी लगाने व फोटो गैलरी हेतु श्री राकेश पी०एफ०एस० मोबाइल नंम्बर – 9721888806 से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में डॉ रवि सिंह ( आईएफएस ), वन संरक्षक , श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव (आइएफएस), प्रभागीय वनाधिकारी, श्री राकेश कुमार (पीएफएस), डा राजेश श्रीवास्तव, डायरेक्टर वेस इंडिया, श्रीमती अनामिका तिवारी , डिप्टी डायरेक्टर वेस इंडिया उपस्थित थे।