बरेका में स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत संरक्षा विभाग और “मंथन” में स्वच्छता अभियान की शुरुआत
बरेका में स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत संरक्षा विभाग और “मंथन” में स्वच्छता अभियान की शुरुआत
यह भी पढ़े आज का राशिफल
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्पेशल कैम्पेन 4.0-2024 के तहत स्वच्छता जागरुकता अभियान को बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार और महाप्रबंधक श्री एस. के. श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में यह अभियान संरक्षा विभाग और “मंथन” में जोर-शोर से चल रहा है। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल और उनकी संरक्षा टीम कर रही है, जिसका उद्देश्य कार्यालयों में स्वच्छता और साफ-सफाई को बढ़ावा देना है।
BREAKING NEWS: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन, होगी मां शैलपुत्री की पूजा, जाने शुभ मूर्त व पूजन विधि https://t.co/kC1miN3K2b
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 3, 2024
3 अक्टूबर 2024 को विशेष सफाई अभियान आयोजित आज दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को, स्पेशल कैम्पेन के तहत बरेका के संरक्षा विभाग और “मंथन” में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत कार्यालय परिसर की गहन सफाई की गई, जिसमें पुराने रिकॉर्ड, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर को हटाया गया। स्वच्छता के इस प्रयास ने न केवल कार्यक्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाया, बल्कि कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।
सस्ती हवाई सेवा में #कुल्लू के लोग भी घूमने के लिए #जयपुर जा सकेंगे। 14 अक्तूबर सुबह एलायंस एयर का एटीआर-72 जयपुर से कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा के लिए उड़ान भरेगा। इसका किराया मात्र 2500 रुपये रखा गया है।
जयपुर से सोमवार और बुधवार को सुबह 8:20 पर चलकर 10:15 pic.twitter.com/jab3IsMoNA— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 4, 2024
स्वच्छता के साथ बेहतर कार्यालय अनुभव स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत सभी मंत्रालयों और विभागों के कार्यालयों में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों को साफ-सुथरा रखना और जनता के लिए उनके अनुभव को बेहतर बनाना है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा, जिसमें पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।