Friday, October 18, 2024

वाराणसी जिलाधिकारी ने वन्यजीव सप्ताह के पांचवे दिन डॉल्फिन डे पर आयोजन स्थल का अवलोकन कर, किया सम्बोधित 

- Advertisement -

वाराणसी जिलाधिकारी ने वन्यजीव सप्ताह के पांचवे दिन डॉल्फिन डे पर आयोजन स्थल का अवलोकन कर, किया सम्बोधित

वाराणसी जिलाधिकारी ने वन्यजीव सप्ताह के पांचवे दिन डॉल्फिन डे पर आयोजन स्थल का अवलोकन कर, किया सम्बोधित 
वाराणसी जिलाधिकारी ने वन्यजीव सप्ताह के पांचवे दिन डॉल्फिन डे पर आयोजन स्थल का अवलोकन कर, किया सम्बोधित

वाराणसी जिलाधिकारी ने वन्यजीव सप्ताह के पांचवे दिन डॉल्फिन डे पर आयोजन स्थल का अवलोकन कर, किया सम्बोधित

 

यह भी पढ़े SCO शिखर सम्‍मेलन में जयशंकर जाएंगे पाकिस्‍तान, सेना संभालेगी सुरक्षा की कमान

 

वाराणसी, 5 अक्टूबर: वन्यजीव सप्ताह ( 01 – 07 ) के अंतर्गत आज 5 अक्टूबर को डॉल्फिन डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन सारनाथ के डियर पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच डॉल्फिन गेम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का स्वागत प्रभागीय वनाधिकारी सुश्री स्वाति द्वारा किया गया, जिन्होंने पर्यावरणीय संतुलन में डॉल्फिन और अन्य जलीय जीवों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

 

 
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वाराणसी ने अपने संबोधन में कहा, डॉल्फिन हमारे नदियों की स्वास्थ्य की सूचक हैं। यदि हम उन्हें संरक्षित रखते हैं, तो हम अपने नदियों और जल संसाधनों को भी संरक्षित कर रहे होते हैं। बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से जोड़कर हम आने वाली पीढ़ियों में जागरूकता बढ़ा सकते हैं। और अपने नदियों और पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रख सकते हैं।

 


वन संरक्षक डॉ. रवि सिंह (IFS) ने कहा, वन्यजीव संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें समाज की भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है। डॉल्फिन जैसे जीवों की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, और इस तरह के कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। जिलाधिकारी द्वारा वेस इंडिया द्वारा डा राजन श्रीवास्तव आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार द्वारा जंगलों से खुद से खींचे गए वन्य जीवों की प्रदर्शनी समेत अन्य स्टॉल का अवलोकन भी किया।

 

 


वेस इंडिया द्वारा इस अवसर पर रोचक तरीके से डॉल्फिन गेम के जरिए छात्रों और अन्य उपस्थित जनों में जागरूकता फैलाई गई। उपस्थितजनों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण, सीए जमुना शुक्ला, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, अनामिका तिवारी, टीएसए से अरुणिमा सिंह, अंजू सिंह, सोनल वर्मा, प्रदीप गौतम, सुनीता रावत, कृष्णा विभागीय रेंज ऑफिसर समेत वन विभाग के कई कर्मचारी और सैकड़ों लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम संचालन ऐश्वर्या द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन श्री राकेश कुमार (पीएफएस), एसडीओ ने प्रस्तुत किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com