बरेका: चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न
बरेका: चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न
यह भी पढ़े आज का राशिफल
#बांग्लादेश: प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी 2021 की बांग्लादेश यात्रा के दौरान काली माता का मुकुट भेंट किया था, जेशोरेश्वरी मंदिर से चोरी हो गया है। यह मंदिर भारतीय उपमहाद्वीप में स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक है। pic.twitter.com/2R6OCbvXhx
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 11, 2024
संस्थान बरेका द्वारा स्वच्छता ही सेवा- 2024 के अंतर्गत 22.9.2024 को हुए चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण संस्थान के पुस्तकालय में संपन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संस्थान एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/ मुख्यालय ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से शुरू करना चाहिए जैसे अपने को स्वच्छ करना घर के कमरों इत्यादि को साफ सुथरा रखना तत्पश्चात अपने आस- पड़ोस, मोहल्ला फिर पूरे समाज को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए। स्वच्छता की जागरूकता फैलाने के लिए बच्चों से अच्छे कोई नहीं हो सकते क्योंकि यही हमारे देश के भविष्य हैं। उन्होने चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं वह बधाई देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर सर्वशी रमेश चंद जैसल, आनंद राय, मिथिलेश सिंह, मनोज सिंह, राजकुमार, राहुल यादव, पवन यादव, अभिषेक, योगेश्वर सिंह, शिवम सोनकर, महेंद्र कुमार इत्यादि नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्री अरविंद तिवारी, उप सचिव संस्थान ने तथा अंत में धन्यवाद का ज्ञापन श्री रविंद्र प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव संस्थान ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश कुमार, उप संयुक्त सचिव ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक श्री अरविंद विश्वकर्मा जी रहे तथा पूरे कार्यक्रम के संयोजक श्री आलोक कुमार सिंह सचिव संस्थान रहे।