Wednesday, January 29, 2025

वाराणसी: नवरत्न सम्मान समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री डॉक्टर ब्रजेश पाठक

- Advertisement -

वाराणसी: नवरत्न सम्मान समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री डॉक्टर ब्रजेश पाठक

वाराणसी: नवरत्न सम्मान समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री डॉक्टर ब्रजेश पाठक

यह भी पढ़े आज का राशिफल 

वाराणसी। श्री अग्रसेन युवा मंच द्वारा हुआ “नवरत्न सम्मान समारोह” का आयोजन श्री काशी अग्रवाल समाज के अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, बुलानाला के अपराजिता हॉल में आयोजित हुआ | “नवरत्न सम्मान समारोह” में काशी के प्रतिष्ठित 9 वर्गों काशी के नौ वर्ग जैसे (सर्वश्री अग्रवाल समाज, शिक्षक, सेवा संस्थान, चार्टर्ड एकाउंटेंट, वकील, चिकित्सक, न्यूज मिडिया एजेंसी, सोशल मिडिया इन्फ़्लुएन्सर, व्यापारी अथवा उद्योगपति) का चयन कर हुआ सम्मान | मंच होस्ट सुश्री स्वाति अग्रवाल ने सभी अतिथियों का श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी द्वारा आयोजित यह नवरत्न सम्मान समारोह में स्वागत किया | मंच परिवार द्वारा आयोजित नवरत्न सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री डॉक्टर ब्रजेश जी पाठक की गरिमामयी उपस्थिति हुई | विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार-उत्तर प्रदेश, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के मंत्री डॉक्टर दयाशंकर जी मिश्रा जी की गरिमामयी उपस्थिति हुई साथ ही कैंट विधायक श्री सौरभ जी श्रीवास्तव की भी उपस्थिति हुई | मंच के अध्यक्ष श्री अतुल जी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि डॉक्टर ब्रजेश जी पाठक का अंगवस्त्रम से सम्मान किया | मंच के संरक्षक एवं समाज सभापति संतोष जी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया | मंच के अध्यक्ष श्री अतुल जी अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि का अंगवस्त्रम से सम्मान किया | मंच महामंत्री श्री सौरभ जी अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर सम्मान किया | तत्पश्चात इसी क्रम में मंच अध्यक्ष श्री अतुल जी अग्रवाल ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम को आगे बढाया |

प्रथम “वर्ग समाज” में श्री काशी अग्रवाल समाज, अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय, अग्रसेन शिशु विहार, अग्रसेन सेवा संस्थान, अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट, अग्रसेन महिला समिति, अग्रवाल नवयुवक समिति, मिर्ज़ापुर, अग्रसेन महिला मण्डल, आजमगढ़, अग्रवाल युवा समाज, आजमगढ़ सभी का सम्मान किया गया |

द्वितीय वर्ग शिक्षक में श्री सुरेश कनोडिया, श्रीमती सौम्या अग्रवाल, श्रीमती श्रद्धा चतुर्व्वेदी, श्री आकाश अग्रवाल, श्रीमती शिला निगम, श्री रितेश अग्रवाल, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्री केके अग्रवाल, श्री गिरधर गोपाल, श्री विशाल अग्रवाल, श्री मनीष राज, श्रीमती कल्याणी सिंह, श्री राजन सिंह सभी का सम्मान किया गया |

तृतीय वर्ग सामाजिक सन्गठन अथवा कार्यकर्ता में श्री अमन कबीर, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रीमती जया बसिया, श्रीमती गरिमा टकसाली, श्री अंकित महेश्वरी, श्री सौरभ मौर्या, श्री धर्मराज मिश्रा, श्री सत्येन्द्र कौशिक, श्री कृष्णा जायसवाल, श्री अनिल पाण्डेय, श्री सुनील गेठे, श्री तिलक राज, श्री राजेंद्र मोहन शाह, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्री आशीष सिंह (वृन्दावन) का सम्मान किया गया |

 

चतुर्थ वर्ग चार्टर्ड एकाउंटेंट में श्रीमती सुधेश्ना बासु, श्री मनोज अग्रवाल, श्री राज कुमार अग्रवाल, श्री सौरभ बजाज, श्रीमती श्रेया अग्रवाल, श्री शिल्पम खन्ना, श्री अवधेश गुप्ता, का सम्मान किया गया |

पांचवें वर्ग वकील एडवोकेट संतोष सिंह, एडवोकेट अरविन्द कुमार चौरसिया, एडवोकेट आकाश गोयल, एडवोकेट रवि सिंह, एडवोकेट अनूप अग्रवाल का सम्मान किया गया |

छठे वर्ग चिकित्सक में डॉक्टर नीरज अग्रवाल, डॉक्टर मनीष जिंदल, डॉक्टर चैतन्य शाह, डॉक्टर संजय गर्ग, डॉक्टर विवेक शर्मा, डॉक्टर कर्मराज सिंह, डॉक्टर अशोक वर्मा, डॉक्टर आरबी पाठक, डॉक्टर अशोक शर्मा, डॉक्टर संजय ठाकुर, डॉक्टर पियूष रॉय, डॉक्टर श्वांग दुबे, डॉक्टर कुमार अभिषेक, डॉक्टर सौम्यलिन, डॉक्टर एच एस शुक्ला, डॉक्टर धर्मेन्द्र जैन, डॉक्टर अरूप दास गुप्ता को सम्मानित किया गया |

सातवें वर्ग न्यूज मिडिया एजेंसी से दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिन्दुस्थान, आज प्रेस, कशिवार्ता, डेन काशी, लाइव वाराणसी, केटिवी न्यूज़, राष्ट्रिय सहारा, एबीपी न्यूज़, ग्लोबल अपडेट को सम्मानित किया गया |

आठवें वर्ग सोशल मिडिया इन्फ़्लुएन्सर से श्री आकर्ष मिश्रा, श्री अखण्ड यादव, श्री अक्षत श्रीवास्तव, श्री अम्बुज पाण्डेय, श्री अनिश वर्मा, श्री आशुतोष यादव, सुश्री रंजना भरद्वाज, श्री रितेश गुप्ता, श्री संजय कश्यप, श्री सौरभ जायसवाल, श्री सुधीर सिंह, श्री विजय गुप्ता, श्री विपुल कुमार, श्री विशाल केशरी, श्री हर्ष सिंह, श्री अभिषेक व्यास को सम्मानित किया गया |

नौंवें वर्ग “व्यापारी एवं उद्योगपति” में काशी के श्री नीरज अग्रवाल, श्री विश्वनाथ अग्रवाल, श्री अशोक अग्रवाल-सैदपुर वाले, श्री उदय राज, श्री संजीव जयसवाल, श्री गौरी धानुका, श्री उमंग लोहिया, श्री देवेन्द्र गोएल, श्री मोहित महेश्वरी, श्री खुशाल अग्रवाल, श्री महेश चौधरी नवरत्न सम्मान से सम्मानित हुए |

काशी के नौ वर्गों के सम्मान के पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य स्पोन्सर हरे कृष्ण ज्वेलर्स, को स्पोन्सर उदय बजाज ऑटो सेल्स, आरएल मसले, पोवर्ड बायीं बालाजी फैशन, पीताम्बरी साड़ी, धानुका सिल्क, कृष्णा ज्वेलर्स, धन्वन्तरी डेंटल क्लिनिक को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया |

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com