दिल्ली: रोहिणी इलाके में आज सुबह CRPF के एक स्कूल के बाहर विस्फोट की खबर, देखे वीडियो
दिल्ली: रोहिणी इलाके में आज सुबह CRPF के एक स्कूल के बाहर विस्फोट की खबर
यह भी पढ़े वाराणसी माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाराणसी में अत्याधुनिक आर झुनझुनवाला शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन
रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट के बाद मिली जाँनकारी के अनुसार विस्फोट इतना तगड़ा था की आसपास की दुकान और उसके पास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार CRPF स्कूल की दीवार के पास जहा विस्फोट हुआ वहा किसी प्रकार का नुकसान होना नहीं पाया गया है। धमाके के बाद आसमान तक धुएं का गुबार उठता देखा गया।
#दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज सुबह #CRPF के एक स्कूल के बाहर #विस्फोट की खबर है। दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। जांच दल, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है।#Delhi pic.twitter.com/tyfMOxZmiw
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 20, 2024
दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज सुबह CRPF के एक स्कूल के बाहर विस्फोट की खबर के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। जांच दल, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है।
#दिल्ली रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में धमाका
CRPF का स्कूल है उसकी दीवार के पास धमाके की आवाज सुनाई दी, धमाके के बाद धुआं का गुबार देखा जा सकता है।स्कूल के दूसरी तरफ मार्किट में मौजूद कुछ दुकानों को भी नुकसान हुआ है। #BLAST #CRPF #DELHI pic.twitter.com/UqAbfpjACD— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 20, 2024
वैसे कहा जा रहा है कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट भी हो सकता है, असल में सीआरपीएफ स्कूल के पास में कई दुकानें हैं, ऐसे में इस आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। यह अलग बात है कि अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आई है, लेकिन जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचने से बचा जा रहा है।
दमकल विभाग ने कहा है कि दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर धमाके की खबर मिली है। सुबह करीब 7:50 बजे दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद 2 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। हालांकि, अभी तक आग लगने या दीवार को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है। टीम लगातार इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।
अभी के लिए मौके पर FSL की टीम पहुंच चुकी है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी धमाके वाली जगह पर गई है। जांच की जा रही है कि आखिर कैसे इतना तेज धमाका हुआ। बताया तो यह भी जा रहा है कि धमाके की वजह से कई घर के शीशे टूट गए हैं, कुछ इमारतों को मामूली नुकसान की खबर भी है। इस धमाके को लेकर दमकल विभाग का भी एक बयान सामने आया है।