पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा गंगा महोत्सव व देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत किया गया घाटों का भ्रमण व निरीक्षण
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा गंगा महोत्सव व देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत किया गया घाटों का भ्रमण व निरीक्षण
यह भी पढ़े बनारस रेल इंजन कारखाना के सूर्य सरोवर में छठ पर्व पर आस्था का महासागर उमड़ा, हजारों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य
पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने जिलाधिकारी वाराणसी संग गंगा महोत्सव, देव दीपावली एवं नमो घाट के लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत गंगा नदी घाटों का भ्रमण कर किया निरीक्षण घाट पर होने वाले गंगा महोत्सव व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरक्षा हेतु महिला पुलिस सहित सादे वस्त्रों में तैनात होंगे पुलिसकर्मी, एण्टीरोमियों की टीमें रहेंगी सक्रिय ।
पर्यटकों की सुरक्षा व भीड़ प्रबन्धन की दृष्टि से घाटों पर की जा रही है मजबूत बैरिकेटिंग, घाटों पर आवागमन के निर्धारित होंगे रास्ते । घाटों पर निगरानी हेतु बनाये जा रहे वॉच टॉवर पर लगाये जायेंगे पी.ए. सिस्टम, ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ड्रैगन लाईट व वायरलेस सेट के साथ रहेगा मौजूद । सुरक्षा एवं भीड़ प्रबन्धन हेतु सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से होगी निगरानी, गंगा नदी व घाट क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटकर किये जायेंगे खास सुरक्षा इंतजाम । कोई भी व्यक्ति लाईफ जैकेट के बिना नही होगा नौका पर सवार, नौका संचालन में सुरक्षा निर्देशों का होगा शत-प्रतिशत अनुपालन । पर्व के दौरान गंगा नदी में एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी बाढ़ दल सहित जल एम्बुलेंस व गोताखोर रहेंगे मौजूद, निर्धारित मार्ग पर ही होगा नावों का आवागमन ।
सुगम यातायात हेतु रूट डायवर्जन, नो-एण्ट्री प्लान व अस्थायी पार्किंग से सम्बन्धित सूचना पूर्व में ही की जायेगी प्रकाशित, पर्यटकों को नही होगी कोई असुविधा । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल व जिलाधिकारी वाराणसी श्री एस० राजलिंगम द्वारा गंगा महोत्सव, देव दीपावली पर्व व नमो घाट के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट महानुभावों एवं अधिक संख्या में पर्यटकों के आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा, भीड़ प्रबन्धन, गंगा नदी में सुरक्षित नौका संचालन एवं सुगम यातायात व्यवस्था के सन्दर्भ में की जा रही तैयारियों का नमो घाट, राजघाट से लेकर अस्सी घाट तक के घाटों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस० चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सुश्री नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री राजेश पाण्डेय, संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी के साथ-साथ प्रशासनिक नगर निगम, पीडब्लूडी, जल निगम आदि विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।