बनारस रेल इंजन कारखाना में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान
बनारस रेल इंजन कारखाना में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान
यह भी पढ़े कानपुर: बंद मदरसे में मिला बच्चे का कंकाल
#कानपुर: बंद मदरसे में मिला बच्चे का कंकाल https://t.co/7cMXwdYtZs#Kanpur #News
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) November 27, 2024
संविदा महिला सफाईकर्मियों को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया
केन्द्रीय चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिचारकों हेतु महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित कैंटीन का उद्घाटन
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में केंद्रीय रेलवे महिला कल्याण संगठन के निर्देशन और बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती गौरी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बरेका में कार्यरत लगभग 100 संविदा महिला सफाईकर्मियों को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। श्रीमती गौरी श्रीवास्तव ने महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर ऐसी पहल को समय की आवश्यकता बताया और कहा कि यह अभियान महिलाओं को स्वस्थ और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर संगठन की अन्य पदाधिकारियों और सदस्याओं ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इसमें सचिव श्रीमती श्वेता सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया सिंह, और सदस्याओं श्रीमती अंजू गुप्ता, श्रीमती शिखा जैन, श्रीमती राखी गुप्ता, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती प्रियंका प्रसाद, श्रीमती लक्ष्मी चौधरी, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, श्रीमती अंकित कटियार, और श्रीमती स्वाति चौधरी ने भी सहयोग किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
एक अन्य कार्यक्रम में केन्द्रीय चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिचारकों हेतु महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित कैंटीन का उद्घाटन उपाध्यक्षा श्रीमती गौरी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार, अन्य चिकित्सक, महिला समिति की अन्य पदाधिकारी एवं सदस्याएं, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव अन्य सदस्यगण,नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित रहें।
राजेश कुमार
जन संपर्क अधिकारी