भदोही में स्टेशन पर पहले पैर फिसला, फिर नुकीली चीज से फैट गया पेट हुई मौत
भदोही में स्टेशन पर पहले पैर फिसला, फिर नुकीली चीज से फैट गया पेट हुई मौत
यह भी पढ़े आज का राशिफल
भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गड़ौरा निवासी युवक की सोमवार को वाराणसी जंक्शन पर फिसलकर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह घर से गोवा जाने के लिए निकला हुआ था। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
#अयोध्या: जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने किए रामलला के दर्शन, बोले- परम सौभाग्य मिला https://t.co/AadqY2QGT2@OfficeOfLGJandK
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) December 16, 2024
गड़ौरा गांव निवासी जगन्नाथ बिंद के पुत्र आनंद कुमार (28) रविवार को घर से गोवा जाने के लिए वाराणसी जंक्शन गए हुए थे। बताया जा रहा है कि वे ट्रेन पर चढ़ने वाले ही थे कि इस बीच उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर गए। जिससे कोई लोहे की नुकीला चीज पेट में घुस गई। इस हादसे में आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ गांव का ही एक अन्य युवक कलंदर भी गया था। उसने आरपीएफ और परिजनों को सूचना दी।
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनंद दो भाइयों में बड़ा था। पिता दिव्यांग हैं। घर की माली हालत बहुत खराब है। आनंद को तीन पुत्री और एक पुत्र हैं। सभी बच्चे नाबालिग हैं। पत्नी अनुराधा बेसुध हो गई थी।