वाराणसी: बीबीए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न,कुल 74.49% प्रतिशत पड़े मत
वाराणसी: बीबीए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न,कुल 74.49% प्रतिशत पड़े मत
यह भी पढ़े बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ
पढ़े “31 प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला 12 मत पेटिका में बंद, 3998 मतदाता ने किया मतदान”
#बरेका में उच्च अश्वशक्ति डीजल लोकोमोटिव समीक्षा एवं अनुरक्षण पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई https://t.co/68CCQXH1Dz@blwvaranasi
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) December 20, 2024
“22 दिसम्बर को होगी मतगणना”
वाराणसी: बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2025 एल्डर कमेटी द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न करा दिया गया। कुल मतदाता की संख्या 5367 था। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक था। सुबह से ही मतदान की गति धीमी रही,समय के बढ़ते की मतदान की गति भी बढ़ी। बहुत से मतदाता सीओपी न होने व न लाने से मतदान देने से हुए वंचित।
कुल 3998 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया,इस प्रकार 74.49% प्रतिशत मत पड़े। मतदान के लिए 17 टेबल व 65 बूथों लगाए गए थे।
वोटर को दीवानी न्यायालय परिसर से होकर बनारस बार के सभागार मेे बने बूथ मेे वोट डालकर सभागार की दूसरी गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई थी। वोटो की गिनती 22 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होकर परिणाम आने तक जारी रहेगी ।
एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशफाक अहमद व वरिष्ठ समिति सदस्य क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ समिति सदस्य में राधे मोहन त्रिपाठी, अवधेश कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा गुड्डू व विशेष सहयोगी सदस्य तारकनाथ गांगुली, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अजय बरनवाल के अतिरिक्त सहायक चुनाव अधिकारी अमित कुमार मालवीय, धर्मेंद्र कुमार पटेल, अशोक यादव, जय श्री पाठक, पिंकी कुमारी, मनोज कुमार जायसवाल, शाहनवाज अहमद, अजय कुमार सिंह आदि को लगाया गया हैं।