वाराणसी: 34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी में 49वीं वार्षिक उत्तर प्रदेश पुलिस जूडो क्लस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2024 का आज हुआ शुभारंभ………..🤼🥇🥈🥉🏆👮♂
वाराणसी: 34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी में 49वीं वार्षिक उत्तर प्रदेश पुलिस जूडो क्लस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2024 का आज हुआ शुभारंभ………..🤼🥇🥈🥉🏆👮♂
यह भी पढ़े एनएचएआई ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं से संबंधित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पायलट परियोजना शुरू की
34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आज दिनांक 25/12/2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस की 49वीं वार्षिक जूडो क्लस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा आयोजन सचिव पंकज कुमार पाण्डेय आईपीएस, सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा किया गया।
#बरेली जहां एक जीजा को अपनी साली को आधी घर वाली कहना भारी पड़ गया, देखे पूरा वीडियो।#साली #आधी #घर #वाली pic.twitter.com/cy8z0i1r3A
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) December 24, 2024
10304″ src=”http://goyalexpress.com/wp-content/uploads/2024/12/PAC4-300×216.jpg” alt=”” width=”300″ height=”216″ />
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के आगमन पर सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात ‘नीट आफ मार्शल’ अभिषेक पाण्डेय एवं समस्त टीमों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी देकर अभिवादन किया गया, टीमों के अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न ‘जोनल टीम मैनेजर्स’ से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया तथा मंच से इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गयी। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न 11 जोन- वाराणसी, बरेली, मेरठ, आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पूर्वी व पीएसी पश्चिमी जोन के 723 खिलाड़ी (महिला/पुरुष) प्रतिभाग कर रहे हैं, मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक सेनानायक, नरेश सिंह यादव, सहायक सेनानायक फाजिल सिद्दीकी, शिविरपाल अजय प्रताप सिंह, सुबेदार मेजर मुक्तार यादव व वाहिनी के अन्य अधिकारी / कर्मचारी एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।