बरेका में लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन
बरेका में लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन
यह भी पढ़े प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर बरेका में श्रद्धांजलि समारोह, बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
#गुजरात : अहमदाबाद स्कूल में बच्ची की हार्ट अटैक से हुई मौत। आखिर इस तरह मौत का कारण क्या है ? #Note वीडियो आपको विचलित कर सकता है।। नमन ॐ शांति 🌹🙏🌹 #watch #viralvideo #ViralVideos pic.twitter.com/gv7P5RF3FK
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 11, 2025
वाराणसी, 11 जनवरी 2025: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) प्रांगण में आज देश के दूसरे प्रधानमंत्री और सादगी के प्रतीक स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बरेका के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने प्रांगण में स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी स्मृतियों को नमन किया।
यह खास बात है, कि 3 जनवरी 1964 में बरेका द्वारा निर्मित बड़ी लाइन के पहले रेल इंजन डब्ल्यूडीएम-2 (WDM-2) का लोकार्पण स्वयं लाल बहादुर शास्त्री जी ने किया था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने भारतीय रेलवे को नई दिशा दी और बरेका को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किया। इस संबंध को याद करते हुए महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा, “शास्त्री जी का योगदान बरेका और भारतीय रेलवे के लिए मील का पत्थर है। उनकी शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरित करती हैं।”
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बरेका के प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के साथ प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रत नाथ, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद शुक्ला, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/मुख्यालय श्री अजय श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, स्पेयर पार्ट्स श्री एम. पी. सिंह, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, और कर्मचारी परिषद सदस्य श्री नवीन सिन्हा सहित कई अधिकारी और कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सिंह ने अपने संबोधन में शास्त्री जी के प्रसिद्ध नारे ‘जय जवान, जय किसान’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह नारा केवल एक वाक्य नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रेरणा है जो भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की नींव है। उन्होंने सभी से शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में अन्य अधिकारियों ने भी शास्त्री जी के जीवन और उनके प्रेरणादायक विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का सादा जीवन और महान विचार हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की शिक्षा देते हैं।
यह कार्यक्रम न केवल शास्त्री जी के योगदान को याद करने का अवसर बना, बल्कि बरेका परिवार को एकजुट होकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा भी दी।