वाराणसी: पुलिस कमिश्नर तथा मंडलायुक्त ने कैंट रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
वाराणसी: पुलिस कमिश्नर तथा मंडलायुक्त ने कैंट रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
यह भी पढ़े महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जारी हुए दिशा निर्देश
वाराणसी।महाकुंभ के दौरान वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों के ठहरने के उचित व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर तथा मंडलायुक्त ने कैंट रेलवे स्टेशन कैंट का निरीक्षण किया गया तथा एडीआरएम व स्टेशन डायरेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आगामी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज के समीपवर्ती जनपदों में ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत अभेद्य सुरक्षा का घेरा बनाया गया है। उक्त सन्दर्भ में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, श्री प्रशान्त कुमार की बाइट । #UPPolice#Mahakumbh2025@Uppolice pic.twitter.com/6wWDoR5umZ
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 11, 2025
महाकुंभ के दृष्टिगत आनेवाले श्रद्धालुओं हेतु तैयारियों का जायजा लिया गया। सभी व्यवस्थाओं को कल तक सुचारु रूप से संचालित किया जाये: मंडलायुक्त। संचालित रैनबसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए रजाई और गद्दे की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।
●मंडलायुक्त ने स्टेशन की व्यवस्था और ट्रेनों के संचालन सहित अन्य तैयारियों की भी जानकारी ली। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के दोनों ओर महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए दो हजार वर्ग मीटर का होल्डिंग एरिया बनाया गया है जिसमें चार हजार से अधिक लोग ठहर सकते हैं। वहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर टिकट के लिए वेंडिंग मशीन लगाई गई है तथा ट्रेनों के आवागमन की लाइव प्रसारण टीवी के मार्फत किया जायेगा, साथ ही आपात सेवाओं में सहायता बूथ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फायर सिस्टम टीम की तैनाती की गयी है। किसी भी सहायता या जानकारी के लिए कंट्रोल रूम 24 घण्टे लगातार संचालित है। एडीआरएम और स्टेशन डायरेक्टर ने नक्शे के माध्यम से अपनी तैयारियों को मंडलायुक्त के समक्ष रखा।
●मंडलायुक्त ने संचालित रैनबसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए रजाई और गद्दे की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। लोगों के खाने-पीने की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए लाइसेंसी वेंडर की मदद लेने का निर्देश दिया।
●होल्डिंग एरिया के बाहर के स्थान की समतलीकरण कराने, लोगों की सहूलियत के लिए साइनेज लगवाने, अस्थायी तौर पर बन रहे शौचालय सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों को रात तक पूरा करने का निर्देश दिये।
●कल तक सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये ताकि 13 जनवरी के पौष पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए श्रद्धालुओं को सभी उचित सुविधा मुहैया करायी जा सके।
●निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम,
एडिशनल सीपी एस चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता मौजूद रहे।