Monday, January 13, 2025

बरेली पुलिस द्वारा डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट होने से बचाया गया साइबर अपराधियों से 50 लाख रूपये की धनराशि बचाई

- Advertisement -

बरेली पुलिस द्वारा डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट होने से बचाया गया साइबर अपराधियों से 50 लाख रूपये की धनराशि बचाई

बरेली पुलिस द्वारा डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट होने से बचाया गया साइबर अपराधियों से 50 लाख रूपये की धनराशि बचाई
बरेली पुलिस द्वारा डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट होने से बचाया गया साइबर अपराधियों से 50 लाख रूपये की धनराशि बचाई

बरेली पुलिस द्वारा डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट होने से बचाया गया साइबर अपराधियों से 50 लाख रूपये की धनराशि बचाई

यह भी पढ़े आज का राशिफल 

बरेली के थाना बारादरी पुलिस द्वारा डॉक्टर को 7 घंटे डिजिटल अरेस्ट किए जाने की सूचना पर तत्काल एवं सटीक कार्रवाई कर साइबर अपराधियों से 50 लख लाख रुपए की धनराशि बचाई

दिनांक 11 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक नगर श्री मानुष पारीक को इमरान खा नामक व्यक्ति ने सूचना दिया कि उसके चाचा डॉक्टर नजबुल हसन पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हसन निवासी फाइव एनक्लेव थाना बारादरी बरेली जिनकी डिस्पेंसरी पुराना शहर में सूफी टोला थाना बारादरी में संचालित है, दोपहर किसी से मोबाइल से बात हुई और बात करते ही घर पर आए एवं बैंक आदि के कागजात लेकर घर वालों को बिना बताए स्कूटी से कहीं चले गए हैं। फोन करने पर फोन नहीं उठा रहे हैं सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी बरेली को तत्काल संबंधित व्यक्ति के मोबाइल का लोकेशन लेकर ट्रेस करने हेतु कहा गया।

थाना बारादरी पुलिस तत्काल प्रभाव से एक्टिव होकर उनके परिजन भतीजे व पुत्री से पूछताछ प्रारंभ की पूछताछ में यह जानकारी हुई कि डॉक्टर नजबुल हसन को कहीं से फोन आया था।  बताया गया था कि उनका आधार कार्ड गलत काम हवाला के लेनदेन में प्रयोग हुआ है। पूछताछ से यह संभावना प्रतीत हुई कि संबंधित व्यक्ति को कहीं साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट तो नहीं किया गया है। इसके बाद मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन लिया गया तो लोकेशन होटल कंट्री इन पीलीभीत बायपास रोड के आसपास पाया गया। वहां पर तलाश करने पर उनकी स्कूटी मोटरसाइकिल होटल कंट्री इन पीलीभीत बायपास में पार्क पाई गई। होटल में पूछताछ किया गया तो पाया गया कि डॉक्टर नजबुल हसन द्वारा सोमवार तक के लिए कमरा बुक कराया गया है, जिसका रूम नंबर 105 है।

 

होटल स्टाफ को लेकर कमरे को खुलवाने का प्रयास किया गया एवं दरवाजे से कान लगाकर सुन गया तो पाया गया कि कोई व्यक्ति इन्हें वीडियो कॉल पर निर्देश दे रहा है कि दरवाजा मत खोलना, बता दो मैं बहुत व्यस्त हूं मुझे किसी चीज की आवश्यकता नहीं है। मास्टर चाबी से भी दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया किंतु सेंसर ओपन होने के बाद भी सिटकनी बंद होने के कारण दरवाजा नहीं खुला, तब आग लगने की झूठी सूचना फैला कर काफी प्रयास के बाद दरवाजा खोला गया तो डॉक्टर नजबुल हसन साइबर अपराधियों के चंगुल में डिजिटल अरेस्ट पाए गए। जिन्हें सोमवार तक के लिए डिजिटल अरेस्ट किया गया था। डॉक्टर का ब्रेनवाश साइबर अपराधियों ने इस कदर किया था की असली पुलिस की बातों को ही गलत मान रहे थे तथा साइबर अपराधियों की बात को सही मान रहे थे। तब तक मौके पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय भी आ गए उन्होंने डॉक्टर नजबुल हसन से पूछताछ कर वार्ता किया और बताया कि आज दोपहर में उनके उन्हें एक फोन कॉल आया और बताया गया कि आपका आधार कार्ड मुंबई में हवाला कारोबार में नरेश गोयल एवं उसके पार्टनर ने प्रयोग कर कई राज्यों में घोटाला किया है। जिसकी जांच रबी एवं सीबीआई से की जा रही है, अगर तुम उसमें फंसना नहीं चाहती हो तो तत्काल अपनी पासबुक एवं रिकॉर्ड लेकर कहीं पर होटल में तीन दिन के लिए शिफ्ट हो जाओ, फोन मत काटना तुम्हारे घर के पास सीबीआई पहुंच गई है, तुम पर नजर रख रही है। यह बात किसी से मत बताना और जो कहा जाए उसे फॉलो करना, उन्हीं के दिए गए निर्देशों के अनुसार में कार्य कर रहा था और यहां होटल में कमरा लेकर करीब 3 घंटे से हूं अब तक मैं उनके बताए अनुसार अपने तीन बैंक खातों को डिटेल उन्हें नोट कराया है जिसमें लगभग 50 लाख की धनराशि है उनके द्वारा बताए अनुसार अभी एक मैसेज डालकर बैंक का आईएफएससी कोड एवं डिजिटल कोड पूछा जा रहा था जिससे मैं अब बताने वाला था कि आप लोगों ने दरवाजा खुलवा दिया।

 

इस प्रकार 7 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहे व्यक्ति को लूटने से बचाया गया एवं उसके बैंकों में जमा 50 लख रुपए को सुरक्षित कराया गया उक्त प्रकरण में डॉक्टर नजीबुल हसन की लड़की तथा भतीजे एवं थाना बारादरी पुलिस की तत्परता एवं सूझबूझ ने घटना होने से पहले ही रोक दिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com