वाराणसी:भीड़ नियंत्रण व सुचारू आवागमन के मद्देनजर जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण
वाराणसी:भीड़ नियंत्रण व सुचारू आवागमन के मद्देनजर जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण
यह भी पढ़े प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अगली पंक्ति के नौसैनिक जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित किया
वाराणसी। गंगा स्नान और बाबा काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में दर्शन करने पहुँचे श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों के सुचारू आवागमन व भीड़ नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी एस. रामलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ एस चिनप्पा ने बुधवार को विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
#वाराणसी: मॉक ड्रिल से संरक्षा विभाग,बरेका ने जांची आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था https://t.co/lpvpgRrg5h@blwvaranasi
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 15, 2025
जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक पैदल चलते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देश देते रहे और लोगों से भी आवश्यक सहयोग करने व कतारबद्ध होकर चलने की अपील करते रहे। उन्होंने दशाश्वमेध घाट, मान मंदिर घाट, त्रिपुर घाट, ललिता घाट, मणिकर्णिका घाट और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने घाट पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी नाव संचालक बिना लाइफ जैकेट लोगों को नाव में न बैठाए, यह सुनिश्चित किया जाए। कहा कि जिनकी भी ड्यूटी यहाँ लगाई गई है, वे सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगों सुगम दर्शन और गंगा स्नान कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी काशी जोन टी सरवनन, एसीपी सहित पुलिस विभाग अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बता दें कि प्रशासन की ओर से गंगा घाटों और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।