Monday, November 25, 2024

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) केन्द्रीय चिकित्‍सालय में स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर का हुआ आयोजन

- Advertisement -
blw varanasi

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) केन्द्रीय चिकित्‍सालय में स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर का हुआ आयोजन

बरेका महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा के दिशा-निर्देशन में एवं प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा० देवेश कुमार के कुशल नेतृत्‍व में दिनांक 03.02.2024 को स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्‍भ करते हुए डा० देवेश कुमार ने बताया कि रक्‍तदान को महादान की संज्ञा दी गयी है क्‍योंकि इसकी सहायता से किसी के जीवन को बचाया जाता है। यह हर्ष का विषय है कि आज बरेका कर्मचारी व उनके परिवारजन इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। विगत वर्ष अत्‍यधिक जलवायु परिवर्तन के कारण वायरल महामारी में रोगियों के लिए काफी संख्‍या में रक्‍त चढ़ाने की आवश्‍यकता पड़ी थी जिससे सबक लेते हुए हमें भविष्‍य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए एवं रक्‍तदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। डा० देवेश कुमार ने स्‍वयं रक्‍तदान कर कर्मचारियों को इस महादान हेतु प्रेरित किया।

blw varanasi

बरेका चिकित्‍सालय वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी डा० एस.के. मौर्या ने भी स्‍वयं किया रक्‍तदान

साथ ही इस अवसर पर बरेका चिकित्‍सालय के वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी डा० एस.के. मौर्या ने स्‍वयं रक्‍तदान करते हुए उपस्थित जनों के शंकाओं का भी समाधान किया, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा के लिए प्रेरित होकर रक्‍तदान कर सकें।

यह भी पढ़ें ब्रिटेन और अमेरिका ने यमन में हूती के 30 से अधिक ठिकानों पर किया हमला

इस अवसर पर बी.एच.यू. की सहायक प्रोफेसर डा० पूनम सिंह खरवार ने स्‍वयं रक्‍तदान करते हुए बताया कि बी.एच.यू. में बीएड व एमएड कर रहे विद्यार्थियों को वे स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा कक्षा में भी रक्‍तदान के महत्‍व को बताते हुए इस कार्य के लिए प्रेरित करती रहती हैं।

आज के दिन रक्तदान का शुभारंभ कर श्री मुकेश कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय चिकित्सालय बरेका मे रक्तदान कर खुशी व्‍यक्‍त करते हुए सराहनीय उदाहरण प्रस्‍तुत किया।

बरेका में आयोजित रक्तदान शिविर में बरेका के प्रमुख विभागाध्यक्ष गण सहित अन्य कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया।

बरेका में आयोजित रक्तदान शिविर में बरेका के प्रमुख विभागाध्यक्ष गण सहित अन्य कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया। मुख्य रूप से मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर श्री विनोद बम्‍पाल, उप मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर, स्‍पेयर श्री महेश प्रताप सिंह, वरिष्‍ठ आ.सं. प्रबंधक श्री नितेश कुमार शर्मा, उप मुख्‍य इंजीनियर श्री साकेत, आई.टी. प्रोग्रामर श्री अमित सिकदर, सहायक सामग्री प्रबंधक श्री आनन्‍द वार्षनेय तथा प्रोटोकाल अधिकारी श्री मारकण्‍डेय मिश्रा ने रक्‍तदान करते हुए अपने विभाग के कर्मचारी व सिविल डिफेंस के सदस्‍यों को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया । इसके अतिरिक्‍त बरेका कर्मचारी श्री उमेश श्रीवास्तव ने 30 बार रक्तदान कर उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इनके साथ ही सर्वश्री अनूप सिंह सेफ्टी ऑफिसर, सदस्य कर्मचारी परिषद श्री धर्मेन्‍द्र कुमार सिंह, श्री अमित कुमार, श्री एल. के. बिस्‍वल, लोकपति शुक्‍ला, अरूण कुमार मौर्या,तपन मण्डल ,प्रशांतो कुमार, संजय कुमार, दुर्गेश नन्‍दन श्रीवास्‍तव, विजय कुमार दूबे, श्री अंशुमान घोष के अतिरिक्‍त अन्‍य व्‍यक्तियों व पैरामेडिकल कर्मियों ने इस स्‍वैच्‍छिक रक्‍तदान शिविर में रक्‍तदान किया ।

blw varanasi

बरेका स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में श्री शिव प्रसाद गुप्ता एवं मंडलीय जिला चिकित्‍सालय की टीम भी रही उपस्थित

इस स्‍वैच्‍छिक रक्‍तदान शिविर में बरेका चिकित्‍सालय के मेडिकल टीम के अलावा श्री शिव प्रसाद गुप्‍ता, मंडलीय जिला चिकित्‍सालय की मेडिकल टीम। डा० संजीव सिंह मेडिकल ऑफिसर, सर्वश्री/श्रीमती जितेन्‍द्र पाल फार्मासिस्‍ट, रमेश कुमार सिंह लैब टेक्‍नी., नीता पाल लैब टेक्‍नी., विकास कुमार काउंसलर, अभिषेक सिंह लैब सहायक, अंजूलता लैब सहायक, राजबलि पाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

कार्यक्रम में जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार के साथ कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकान्त व अन्य सदस्य श्री नवीन सिन्हा, संतोष कु. यादव, मनीष सिंह व अमित कुमार उपस्थित रहकर रक्तदान कर रहें लोगों का हौसला अफजाई किया।

- Advertisement -

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com