Wednesday, February 5, 2025

रूस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

- Advertisement -

रूस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

रूस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
रूस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

रूस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

यह भी पढ़े भारतीय रेलवे में विद्युत कर्षण के 100 वर्षों का गौरवशाली उत्सव: बरेका में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन 

रूसी संघ की संघीय विधानसभा के राज्य ड्यूमा के अध्यक्ष महामहिम श्री व्याचेस्लाव वोलोडिन के नेतृत्व में रूसी संघ के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज (3 फरवरी, 2025) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

भारत में प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के बीच इस तरह के आदान-प्रदान से न केवल मजबूत सहयोग को बढ़ावा मिलता है, बल्कि साझेदारी को समसामयिक और अद्यतन बनाये रखने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि नियमित संपर्कों का सकारात्मक प्रभाव व्यापक ‘भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ में भी स्पष्ट है, जिसे विभिन्न स्तरों पर चल रही चर्चाओं से महत्वपूर्ण लाभ मिल रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच नेतृत्व स्तर पर नियमित बातचीत होती रहती है। हमारी संसदों के बीच सहयोग का स्तर भी बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतर-संसदीय आयोग जैसी व्यवस्थाओं ने सहयोग को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने भारत और रूस की महिला एवं युवा सांसदों के बीच घनिष्ठ संबंधों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

राष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उन्होंने नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन किया, जिसमें रूस फोकस देश है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव भारतीय पाठकों को रूस की समृद्ध साहित्यिक विरासत के बारे में जानने का अद्भुत अवसर प्रदान करता है। उन्होंने सांस्कृतिक और कलात्मक क्षेत्रों में मजबूत भागीदारी का आह्वान किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com