Wednesday, February 5, 2025

वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 11वें दौर और 10वें दौर के दूसरे प्रयास के लिए बोलियां 03-02-2025 को खोली गईं

- Advertisement -

वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 11वें दौर और 10वें दौर के दूसरे प्रयास के लिए बोलियां 03-02-2025 को खोली गईं

वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 11वें दौर और 10वें दौर के दूसरे प्रयास के लिए बोलियां 03-02-2025 को खोली गईं
वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 11वें दौर और 10वें दौर के दूसरे प्रयास के लिए बोलियां 03-02-2025 को खोली गईं

वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 11वें दौर और 10वें दौर के दूसरे प्रयास के लिए बोलियां 03-02-2025 को खोली गईं

यह भी पढ़े आज का राशिफल 

कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण ने आज वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 11वें दौर के लिए बोलियां खोलीं। इस दौर में बोलीदाताओं से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली। प्रस्तावित 27 कोयला खदानों में से 20 कोयला खदानों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।

ऑनलाइन बोलियों को डिक्रिप्ट किया गया और बोलीदाताओं की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया। इसके बाद, बोलीदाताओं की मौजूदगी में ऑफ़लाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी खोले गए। बोलीदाताओं के लिए पूरी प्रक्रिया स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई। इस दौर के तहत, केवल 70 बोलियां ऑनलाइन जबकि 72 बोलियां ऑफलाइन प्राप्त हुई हैं।

11 वें दौर में पेश की गई 15 कोयला खदानों के लिए कुल 65 बोलियां प्राप्त हुईं । 10 वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत, कुल 7 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया और 5 कोयला खदानों के लिए 5 बोलियां प्राप्त हुईं, जिनमें से प्रत्येक खदान के लिए 1 बोली प्राप्त हुई।

ऑनलाइन प्राप्त बोलियों की खदान-वार सूची निम्नानुसार है:

क्रम सं. कोयला खदान का नाम चरण बोलियों की संख्या (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) कोयला खदान का प्रकार
1 सेरेगरा 11 वां राउंड 6 गैर कोकिंग
2 बनई और भालूमुंडा 11 वां राउंड 5 गैर कोकिंग
3 शारदापुर जलाताप पूर्व 11 वां राउंड 3 गैर कोकिंग
4 मार्गो ईस्ट 11 वां राउंड 1 गैर कोकिंग
5 मार्गो वेस्ट 11 वां राउंड 1 गैर कोकिंग
6 जवारदाहा उत्तर 11 वां राउंड 2 गैर कोकिंग
7 जवारदाहा दक्षिण 11 वां राउंड 1 गैर कोकिंग
8 नामचिक पश्चिम 11 वां राउंड 4 गैर कोकिंग
9 बांधक पश्चिम 11 वां राउंड 15 गैर कोकिंग
10 विजय सेंट्रल 11 वां राउंड 8 गैर कोकिंग
11 साहापुर पूर्व 11 वां राउंड 6 गैर कोकिंग
12 मरवाटोला द्वितीय 11 वां राउंड 5 गैर कोकिंग
13 दहेगांव मकरधोकड़ा IV 11 वां राउंड 3 गैर कोकिंग
14 नामचिक पूर्व 11 वां राउंड 5 गैर कोकिंग
15 सेंदुरी दूसरा प्रयास – 10 वां राउंड 1 गैर कोकिंग
16 टांडसी III और टांडसी III एक्सटेंशन। दूसरा प्रयास – 10 वां राउंड 1 कोकिंग
17 तंगारडीही उत्तर दूसरा प्रयास – 10 वां राउंड 1 गैर कोकिंग
18 उस्ताली उत्तर दूसरा प्रयास – 10 वां राउंड 1 गैर कोकिंग
19 बैसी के पश्चिम (संशोधित) दूसरा प्रयास – 10 वां राउंड 1 गैर कोकिंग

नीलामी प्रक्रिया में कुल 46 कंपनियों ने अपनी बोलियाँ पेश की हैं। कोल इंडिया की एक सहायक कंपनी सहित 15 से अधिक नई कंपनियों ने पहली बार वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी में भाग लिया है। सूची नीचे प्रस्तुत है:

क्र.सं. बोली लगाने वाले का नाम प्रस्तुत बोलियों की संख्या
1 पीसीआईएल पावर एंड होल्डिंग्स लिमिटेड 1
2 जिंदल पावर लिमिटेड 3
3 भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड 1
4 अडानी नेचुरल रिसोर्सेज 1
5 ग्रेटा एनर्जी लिमिटेड 1
6 आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड 2
7 वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड 2
8 यजुर कॉमट्रेड प्राइवेट लिमिटेड 1
9 पीएलआर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 1
10 न्यू एरा क्लीनटेक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड 1
11 गायत्री रीबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड 2
12 हिंद यूनिट्रेड प्राइवेट लिमिटेड 1
13 उड़ीसा मेटालिक्स प्राइवेट लिमिटेड 2
14 रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड 3
15 एसएनबी मिनरल्स लिमिटेड 1
16 कमोडिटी हब 1
17 सनफ्लैग आयरन एंड स्टील 1
18 जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड 1
19 झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड 5
20 उड़ीसा अलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड 2
21 जेएमएस कमर्शियल कोल ब्लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड 3
22 आरएसपीयू माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 2
23 सिंघल स्टील एंड पावर 1
24 सिंघल बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड 1
25 इनोवेटिव माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड 2
26 प्रा नूरवी कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 2
27 सिंगुर स्पोंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड 1
28 एनआरएसकेएस माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड 2
29 केविथो माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 1
30 जीडी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 1
31 बेंडागोशी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 1
32 टीएमसी मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड 1
33 माइनवेयर एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड 1
34 जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड 2
35 सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड. 2
36 पायनियर एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1
37 ओडिशा कोल एंड पावर लिमिटेड 2
38 दामोदर घाटी निगम 2
39 एएमपीएल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड 1
40 गोदावरी कमोडिटीज 1
41 लड्डूगोपाल कॉम. प्राइवेट लिमिटेड 1
42 एशिया स्ट्रेटेजिक रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड 1
43 एसएमएस लिमिटेड 1
44 जय अम्बे रोडलाइन्स प्राइवेट लिमिटेड 2
45 लॉयड्स मेटल एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड 1
46 इंड सिनर्जी लिमिटेड 1
कुल 70

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी में नई कंपनियों की भागीदारी नीति के प्रति कंपनियों की रुचि को दर्शाती है। कोयला क्षेत्र अर्थव्यवस्था को ईंधन प्रदान करना जारी रखेगा और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

बोलियों का मूल्यांकन एक बहु-विषयक तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा और तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को एमएसटीसी पोर्टल पर आयोजित की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com