वाराणसी महाकुंभ: सनातन का पवित्र कलश विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे उपस्थित

वाराणसी महाकुंभ: सनातन का पवित्र कलश विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे उपस्थित
यह भी पढ़े 15वां द्विवार्षिक एयरो-इंडिया अंतरराष्ट्रीय सेमिनार बेंगलुरु में आरंभ
बेसिक शिक्षा अधिकारी #वाराणसी: आवागमन में असुविधा तथा छात्र हित के दृष्टिगत 14 फरवरी 2025 तक वाराणसी जनपद के नगरी क्षेत्र में स्थित #कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय राज्य की सहायता प्राप्त तथा सीबीएसई आईसीएसई सभी विद्यालयों की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी।@bsavaranasi1 pic.twitter.com/oHuUzJZT4s
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) February 10, 2025
वाराणसी, 10 फरवरी 2025: वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से संबद्ध) द्वारा आईसीएसएसआर, नई दिल्ली के सहयोग से “महाकुंभ: सनातन का पवित्र कलश” विषय पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने पवित्र जल से कलश को भरकर सत्र का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने महाकुंभ के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाकुंभ न केवल श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, बल्कि यह संपूर्ण उत्तर प्रदेश में व्यापार और पर्यटन को भी नई गति प्रदान कर रहा है। प्रयागराज के महाकुंभ में उमड़ रहे श्रद्धालुओं से काशी, विंध्याचल, अयोध्या और मथुरा जैसे तीर्थस्थलों पर भी आर्थिक समृद्धि आई है।
उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ स्नान को लेकर जितनी रुचि वरिष्ठ नागरिकों में देखी जा रही है, उतना ही उत्साह युवाओं, महिलाओं और बच्चों में नजर आ रहा है। महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और ऊर्जा का महान पर्व है। संगम में स्नान करने से आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है और यह जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है।
कार्यक्रम के दौरान विषय-विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और विद्वानों ने भी महाकुंभ के ऐतिहासिक, धार्मिक और सामाजिक महत्व पर अपने विचार साझा किए। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्राएं व शिक्षाविद उपस्थित रहे।