वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय मण्डुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम) के इको क्लब द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजित

वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय मण्डुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम) के इको क्लब द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजित
यह भी पढ़े माननीय राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया
देश भर में कल से #रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है।
कल पहला रोजा होगा। इस पवित्र महीने में लोग रात को विशेष नमाज ”तरावीह” अदा करते हैं और गरीबों को दान देते हैं। pic.twitter.com/qlJrjP0sYL
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) March 1, 2025
वाराणसी: आज दिनांक 1 मार्च 2025 को प्राथमिक विद्यालय मण्डुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम) के इको क्लब द्वारा एक महत्वपूर्ण पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) पर आधारित नॉन-वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व, बढ़ते प्रदूषण के खतरों और कचरा प्रबंधन के आधुनिक तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को 3R (Reduce, Reuse, Recycle) के सिद्धांतों को अपनाने की प्रेरणा दी और समझाया कि कैसे हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बना सकते हैं।
इसके पश्चात इको क्लब के सदस्यों एवं अन्य छात्रों द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी मॉडल प्रस्तुत किए गए, जिनमें कचरे के सही निस्तारण, जैविक एवं अजैविक कचरे के पृथक्करण, प्लास्टिक के पुन: उपयोग, तथा घरेलू कचरे से खाद बनाने की विधियों को प्रभावी रूप से दर्शाया गया। बच्चों ने अपने रचनात्मक विचारों को प्रस्तुत करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता राय ने इको क्लब के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह क्लब बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने, स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने छात्रों की सृजनात्मकता और पर्यावरणीय सोच की सराहना की एवं भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियानों को बढ़ावा देने की बात कही।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं इको क्लब के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि वे पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर कार्य करते रहेंगे एवं इस जागरूकता को समाज तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे।