Thursday, May 1, 2025

बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं का किया सम्मान

- Advertisement -

बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं का किया सम्मान

बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं का किया सम्मान
बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं का किया सम्मान

बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं का किया सम्मान

यह भी पढ़े भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स की हुई घर वापसी, जानिए कैसा रहा अंतरिक्ष से धरती तक का सफर 

“रक्तदान – महादान”: बरेका में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 101 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।

बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार के नेतृत्व में दिनांक 19 मार्च को केंद्रीय चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर का आयोजन श्री हरशंकरानन्द जी ब्लड बैंक, वाराणसी के सहयोग से किया गया, जिसमें बरेका अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं और अन्य रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।


इस शिविर का शुभारंभ करते हुए बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने स्वयं रक्तदान कर समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “रक्तदान एक ऐसा पुनीत कार्य है जिससे हम अनगिनत जिंदगियों को बचाने में सहायक बन सकते हैं।” उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस रक्तदान शिविर में कुल 101 रक्तदाताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, जिसमें अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य स्वयंसेवक शामिल रहे। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया, ताकि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता और अधिक बढ़े।

आज के रक्तदान शिविर में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री विवेक शील, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद शुक्ल, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री एस. के. मिश्रा, वित्त सलाहकार, आई.टी. श्री पीयूष सिंह, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री जय प्रकाश मौर्या, वरिष्ठ इंजीनियर श्री अमित कुमार, मण्डल विद्युत इंजीनियर श्री रोहित तिवारी, सहायक सामग्री प्रबंधक श्री एस. पी. शुक्ला, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पीयूष मींज, वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी डॉ. मधुलिका, डॉ. मिनहाज अहमद एवं डॉ. विजय, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव, सदस्य श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्री अमित कुमार यादव एवं श्री मनीष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी गण रक्तदान एवं सम्मिलित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस सफल आयोजन के माध्यम से बरेका प्रशासन ने “रक्तदान – महादान” के संदेश को प्रभावी रूप से प्रचारित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान को मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम बताते हुए आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कर्मचारी परिषद सदस्य श्री संतोष कुमार यादव ,श्री नवीन सिन्हा एवं श्री पंकज श्रीवास्तव के साथ ही बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय कर्मियों का मुख्य योगदान रहा।

 

बरेका प्रशासन ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी महसूस न हो और प्रत्येक नागरिक इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Петропавловск
+9°C
Ясно
Источник погодных данных: Ауа райы
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com