बनारस रेलवे स्टेशन एक नंबर प्लेटफार्म से फुट ओवर ब्रिज पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले हुए खराब, समाजसेवी डॉक्टर राजेश ने ट्विटर पर रेलवे विभाग से की शिकायत

बनारस रेलवे स्टेशन एक नंबर प्लेटफार्म से फुट ओवर ब्रिज पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले हुए खराब, समाजसेवी डॉक्टर राजेश ने ट्विटर पर रेलवे विभाग से की शिकायत
यह भी पढ़े केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधार संवाद में औद्योगिक क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कहीं यह बात
टाटा मोटर्स और आईटीआई अलीगंज के बीच ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के लिए MOU पर हुए हस्ताक्षर
https://t.co/kGfLWSSdiG— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) April 7, 2025
बनारस रेलवे स्टेशन (मंडुआडीह) पर हनुमान मंदिर से एक नंबर प्लेटफॉर्म से फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ने पर ट्रेनों की स्थिति बताने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले विगत एक माह से काम नहीं कर रहा। इस संबंध में समाजसेवी डॉक्टर राजेश ने रेल के उच्चाधिकारियों समेत माननीय प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद श्री नरेंद्र मोदी जी , रेल मंत्री , मुख्यमंत्री समेत अन्य कई संबंधित अधिकारियों और विभागों को tag करते हुए ट्वीट किया। लेकिन मानो तो किसी को कोई चिंता ही नहीं ! किसी का भय नहीं ! इन रेल अधिकारियों के निष्क्रियता के चलते आमजन और रेल यात्री परेशान हो रहे हैं। कोई एक्शन नहीं हो रहा। डॉ राजेश ने आगे बताया कि मैने लगभग एक माह पूर्व ट्वीट करके संज्ञान में लाया था । लेकिन कल पुनः जब लखनऊ से काशी विश्वनाथ से लौटा तो देखा कि इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले अभी भी काम नहीं कर रहा । ये घोर अफसोसजनक है । डॉ राजेश द्वारा किए गए तुझको इस लिंक पर जाकर देखा जा सकता है link चिंता का विषय यह है कि या तो रेल अधिकारी काम का नहीं की वो पता चलने पर निर्देशित भी कर सके या रेल कर्मचारियों में अपने अधिकारियों का भय ही नहीं की यदि डिस्प्ले सही करने का आदेश हुआ तो उसे सही किया जाए। यह एक यक्षप्रश्न है।