Monday, December 23, 2024

जाने अंक ज्योतिष से आज का दिन

- Advertisement -
आज का राशिफल
आज का राशिफल

अंक ज्योतिष मूलांक 1

अंक ज्योतिष मूलांक -एक वालों आज का आपका दिन पॉजिटिव रहने वाला है। प्रोफेशनल जीवन में खुद पर भावनाओं को हावी न होने दें। सौभाग्य से आज धन के सितारें आपके पक्ष में है। लव लाइफ की परेशानियों पर काम करने के लिए दिन अच्छा है। आज आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।

अंक ज्योतिष मूलांक 2

मूलांक दो वालों आज का आपका दिन बिजी रहने वाला है। आज प्रेम जीवन में नोक-झोंक का माहौल रहेगा। खुश रहने के लिए लव लाइफ से जुड़े मुद्दों को शांति से सॉल्व करें। वर्कप्लेस पर कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स का आज सॉल्यूशन निकालना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को लंबी पैदल यात्रा से बचना चाहिए।

अंक ज्योतिष मूलांक 3

मूलांक तीन वालों आज का आपका दिन हलचल भरा रहने वाला है। टीम लीडर और मैनेजर सहित कुछ सीनियर्स को सख्त डीसीजन लेने की आवश्यकता पड़ेगी। आज विभिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। आर्थिक रूप से दिन फलदायक रहेगा। नींद की कमी परेशान कर सकती है। मैरिड कपल्स वाद-विवाद से बचें।

यह भी पढ़े आज का राशिफल

अंक ज्योतिष मूलांक 4

मूलांक -चार वालों आज का आपका दिन बदलावों से भरपूर रहने वाला है। अपने बजट को आज सावधानी के साथ संभालें। व्यवसायियों को नई पार्ट्नर्शिप भी मिल सकती है। किसी नए व्यक्ति को अपने जीवन में एंट्री करते देखेंगे। कुछ कानूनी मसले सुलझ जाएंगे। धन और सेहत दोनों का ध्यान रखें।

अंक ज्योतिष मूलांक 5

मूलांक -पांच वालों आज प्यार के सुखमय पल जीवन को खुशहाल बनाएंगे। नौकरी में बदलाव समेत बड़े प्रोफेशनल फैसले लेने पड़ सकते हैं। छोटे-मोटे फाइनेंशियल मुद्दे आ सकते हैं, जिससे आप परेशान रहेंगे। ध्यान और योग से स्ट्रेस से छुटकारा पाया जा सकता है।

अंक ज्योतिष मूलांक 6

मूलांक -छह – वालों वालों आज का आपका दिन रहने उतार-चढ़ाव से भरपूर वाला है। आने वाले दिनों में प्रमोशन पर आखिरी फैसला लेने के लिए मैनेजमेंट आपके प्रदर्शन की जांच कर सकता है। इसलिए अलर्ट हो जाएं। फ्यूचर मे आने वाली मुश्किलों के लिए पैसे बचाकर रखें। माता-पिता के आशीर्वाद से कुछ रोमांटिक रिश्तों को विवाह की मंजूरी मिलेगी।

अंक ज्योतिष मूलांक 7

मूलांक सात वालों आज काम के दबाव को अपने परिश्रम से संभालें। नए लवर्स को एक साथ अधिक समय बिताने की जरूरत है। आज ज्यादा खेल-कूद से बचें। निवेश करने के लिए आप किसी वित्तीय विशेषज्ञ का मार्गदर्शन ले सकते हैं। दवाएं लेना याद रखें। स्मार्ट फाइनेंशियल डीसीजन लें।

अंक ज्योतिष मूलांक 8

मूलांक -आठ वालों आज का आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लें। कुछ रिश्ते जो टूटने की कगार पर हैं, वे वापस नॉर्मल लेवल पर आ जाएंगे। आज कुछ टारगेट मिलेंगे, जिन्हें कम्प्लीट करना मुश्किल लगेगा। जो लोग नौकरी छोड़कर बिजनेस आइडिया लॉन्च करना चाहते हैं, वो आगे बढ़ सकते हैं।

अंक ज्योतिष मूलांक 9

मूलांक -नौ वालों आज का आपका दिन हैप्पी-हैप्पी रहने वाला है। रोमांस में डूब जाने के अवसर मिलेंगे। ऑफिस की पॉलिटिक्स से बचें। कुछ लोगों को घर या कार खरीदने का सौभाग्य भी मिलेगा। आपका प्रदर्शन मेनेजमेंट का ध्यान खींचेगा। दिन की पॉजिटिव शुरुआत करने के लिए हर सुबह योग या मेडिटेशन करें।

Disclaimer यहां दी गई जानकारी हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती है, अतः यहां दी गई किसी भी जानकारी को अपने ऊपर लागू करने से पहले संबंधित विषय के विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com