Friday, November 22, 2024

वाराणसी राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन 19 करोड रुपए से ज्यादा की हुई वसूली

- Advertisement -
वाराणसी राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन 19 करोड रुपए से ज्यादा की हुई वसूली

Table of Contents

वाराणसी राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन 19 करोड रुपए से ज्यादा की हुई वसूली

वाराणसी राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन 19 करोड रुपए से ज्यादा की हुई वसूली। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी के तत्वाधान में दिनांक 9 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रभारी माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी श्री अनिल कुमार जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

वाराणसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

यह भी पढ़ें बरेका में 53वें राष्‍ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संरक्षा जागरुकता का हुआ आयोजन

वाराणसी:राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निस्तारण कर कुल 19,15,97,580/- कुल 19 करोड़ 15 लाख 97 हजार 580 रुपए की वसूली की गई

वाराणसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 9 मार्च 2024 को किया गया जिसमें दीवानी, पारिवारिक, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति, फौजदारी, एन आई एक्ट, बैंक व कम्युनिकेशन प्रीलिटिगेशन, प्रशासन एवं अन्य विभागों और श्रम विभाग द्वारा वादों का निस्तारण कर 19,15,97,580/- कुल 19 करोड़ 15 लाख 97 हजार 580 रुपए की वसूली की गई। वाराणसी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 58063 अठावन हजार तिरसठ वादों का निस्तारण हुआ।

राष्ट्रीय लोक अदालत में जगह-जगह हेल्प डेस्क बनाए गए

वाराणसी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर वादों के निस्तारण के सहायता हेतु जगह-जगह हेल्प डेस्क बनाया गया था जिससे वाद निस्तारण कराने वालों को वाद निस्तारित कराने में काफी सुविधा हुई। विभिन्न बैंकों जैसे एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ बरोदा, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई कार्ड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक आदि ने हिस्सा लिया।

वाराणसी राष्ट्रीय लोक अदालत में स्टालों पर लगे उत्पादों का प्रभारी जनपद न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों द्वारा किया गया अवलोकन

वाराणसी न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय राजनीतिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार केंद्रीय कारागार, बाल संप्रेषण गृह तथा बल सुधार ग्रह एवं आफ्टर केयर होम जैतपुर के संवासियों द्वारा बनाए गए आर्ट क्राफ्ट तथा विभिन्न उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल लगाए गए थे। प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार पंचम व अन्य न्यायाधीशों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं प्रदर्शनी में स्टॉलों में प्रदर्शित किए गए उत्पादों की सराहना की गई। आम न्यायालय परिसर में आए आम जनमानस द्वारा प्रदर्शनी में स्टालों पर लगे उत्पादों का अवलोकन किया गया एवं उत्पादों को क्रय भी किया गया।

वाराणसी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया

वाराणसी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार पंचम तथा नोडल अधिकारी, लोक अदालत श्री राकेश पांडे व श्री विजय कुमार विश्वकर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा इस राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, अधिवक्तागण, बैंक अधिकारियों, कर्मचारी एवं वादकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही संबंधित कर्मचारियों के प्रयासों की सहारण भी की गई।

- Advertisement -

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com