वाराणसी: चुनावी मैदान में 07 प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित
वाराणसी: चुनावी मैदान में 07 प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित, जाने कितनो के हुए नामांकन ख़ारिज , लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन किये प्रत्याशियों के नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ केशरी ने अपना नाम वापस ले लिया। इस प्रकार वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सर्वश्री नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, अजय-नेशनल इंडियन कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, गगन प्रकाश यादव-अपना दल (कमेरावादी), कोली शेट्टी शिवकुमार-युग तुलसी पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा दिनेश कुमार यादव-निर्दल सहित 07 प्रत्याशी ही अब चुनाव मैदान में रह गये है।
यह भी पढ़े बरेका में राजभाषा हिंदी कार्यशाला का हुआ आयोजन
जिन्हे चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। क्रमशः नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी-कमल,अजय-नेशनल इंडियन कांग्रेस-हाथ, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी-हाथी, गगन प्रकाश यादव- अपना दल (कमेरावादी)-लिफाफा, कोली शेट्टी शिवकुमार-युग तुलसी पार्टी-रोड रोलर, संजय कुमार तिवारी-निर्दल-बांसुरी तथा दिनेश कुमार यादव-निर्दल- डंबल्स, चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।
जाने किस लिंक पर देख पाएंगे चुनाव परिणाम
लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के परिणाम जान्ने के लिए आप भारतीय निर्वाचन आयोग के इस लिंक का कर सकते है प्रयोग Adjourned Poll Election to Assembly Constituency: Trends & Results Jan 2024
[…] यह भी पढ़ें वाराणसी: चुनावी मैदान में 07 प्रत्याशी, … […]