वाराणसी: रुट डायवर्जन लोकसभा चुनाव 2024 ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन
वाराणसी: रुट डायवर्जन लोकसभा चुनाव 2024 ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन
यह भी पढ़े अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल जाने के बाद, सुनीता केजरीवाल की पार्टी में क्या होगी भूमिका ?
लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को पहड़िया मंडी में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर स्थित पहड़िया मंडी के सामने से मंगलवार की सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्त होने तक आम नागरिको के वाहन या किसी भी किस्म के सवारी वाहन नहीं गुजरेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना के मद्देनजर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
जाने वाराणसी में कहा होगा रुट डायवर्जन
आशापुर चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को चंद्रा चौराहा या सारनाथ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
चंद्रा चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को आशापुर चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
पुराना आरटीओ तिराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को आशापुर चौराहा या सारनाथ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
अशोका इंस्टीट्यूट तिराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को आशापुर चौराहा या चंद्रा चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
पहड़िया चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को आशापुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
काली माता मंदिर चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को पांडेयपुर या पुलिस लाइन चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
पांडेयपुर चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को आजमगढ़ अंडरपास या हुकुलगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
पुलिस लाइन चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को पांडेयपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
लालपुर पुलिस चौकी तिराहा, भक्ति नगर / दौलतपुरा होकर काली माता मंदिर के तरफ जाने वाले वाहनों को पांडेयपुर चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
मतगणना में आए कर्मचारियों पहड़िया मंडी में वाहन करेंगे पार्क
मतगणना से संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों और पत्रकारों के चार पहिया वाहन गेट नंबर-1 से प्रवेश कर तिराहे से बाएं मुड़ कर दाएं तरफ खाली ग्राउंड में खड़े होंगे। दोपहिया वाहन तिराहे से सीधे आगे चलकर पहली दायीं लेन में खड़े होंगें।
मतगणना एजेंट/राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का प्रवेश आवास विकास कॉलोनी के तरफ से गेट नंबर-3 से होगा। इसके लिए काली माता मंदिर से बाएं मुड़कर आवास विकास में स्थित खाली ग्राउंड में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अलग-अलग की गई है।