विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर उसे बचाने का लिया संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर उसे बचाने का लिया संकल्प, वक्षों और जल से ही यह वसुधा समृद्ध है । इसी भाव के साथ आज विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर वेस इंडिया, वरुणा सेवा ट्रस्ट और प्लान इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। आयोजन में तीन स्थानों पर कुल 15 पौधे रोपे गए और उसके रक्षा का संकल्प लिया गया।
यह भी पढ़े विश्व पर्यावरण दिवस-2024 के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना में बृहद पौधारोपण का हुआ आयोजन
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अवध किशोर सिंह के आतिथ्य में कुल पांच पौधे रोपे गए । दूसरा आयोजन बी0एस0ए0 डॉ अरविंद पाठक के आतिथ्य में उनके कार्यालय में पांच पौधे रोपे गए। तत्पश्चात डब्ल्यू टी सी कॉलेज परिसर के नजदीक स्थित पार्क में पांच पौधे रोपे गए।
सभी अतिथियों का यह आह्वान रहा की वर्तमान समय में धरती के बढ़ते तापमान याने ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने का सबसे आवश्यक और आसान उपाय वृक्षारोपण है। यह आम लोगों की सहभागिता के साथ सतत रूप से जरूरी है। इन्होंने आगे कहा कि हमें जल जंगल और जमीन की महत्ता को समझना होगा तभी धरती पर जीवन संभव हो पाएगा ।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के और कार्यालय के उपस्थित स्वयंसेवियों ने शपथ लिया कि हम अपनी धरती को प्रदूषण मुक्त रखेंगे, जल संरक्षण करेंगे, पेड़ पौधे लगाकर धरती का असली श्रृंगार करेंगे। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में वरिष्ठ सी ए जमुना शुक्ला, आयकर अधिकारी श्री समीर श्रीवास्तव, पूर्व प्रिंसिपल प्रोफेसर शरद श्रीवास्तव, श्रीमती रीति श्रीवास्तव समेत विभिन्न संस्थाओं प्लान इंडिया से श्री संजय सिंह, श्रीमती प्रियंका सिन्हा, अनुराग, वसीम वेस इंडिया से डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, शुभम द्विवेदी, चुनाव आयोग भारत सरकार से नामित इलेक्शन एंबेसडर दिशा सिंह, मानसी सिन्हा, उमंग कपूर, आदर्श सिंह, ने इस कार्यक्रम को सफल संयोजन के साथ सफल बनाया ।डॉ राजेश श्रीवास्तव ने समस्त अभ्यागतों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।