T20 वर्ल्ड कप: कल भारत पाकिस्तान होंगे आमने सामने, जाने कौन पडेगा किसपर भारी
T20 वर्ल्ड कप: कल नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के 19वे मैच में भारत पाकिस्तान भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होंगे आमने सामने, जाने कौन पडेगा किसपर भारी, भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को T 20 वर्ल्ड कप का 19वा मैच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की बात करें तो T20 वर्ल्ड कप में यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में दोनों टीमें 9 जून (रविवार) को होंगी आमने सामने। आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं वहीं यूएसए से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान का मनोबल गिरा हुआ है। बावजूद इसके टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेगी। टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को एक सप्ताह हो गए। इस दौरान कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। टीम इंडिया लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सुपर 8 के लिए मजबूती से कदम बढ़ाना चाहेगी। न्यूयॉर्क से इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़े विश्व पर्यावरण दिवस पर रोलर स्केटिंग रैली का हुआ आयोजन
T20 अंक तालिका
भारत इस बार ग्रुप A में है। भारत के साथ ही इस ग्रुप में अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड शामिल है। अमेरिका 2 मैच खेल कर अंक तालिका में सबसे उप्पर है। भारत 1 मैच खेल कर दूसरे, कनाडा तीसरे, पाकिस्तान चौथे और आयरलैंड पाचवे स्थान पर है।
भारत और पाकिस्तान 12 बार टी20 में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। भारत का पाकिस्तान के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 8-3 है, जबकि एक मैच टाई रहा था। वह डरबन में 2007 टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में था, जहां भारत ने बाउल-आउट में जीत हासिल की थी।
पाकिस्तान ने आखिरी बार 2022 एशिया कप के दौरान टी20 मैच में भारत को हराया था। मोहम्मद नवाज (42 और 1/25) के हरफनमौला योगदान ने उन्हें दुबई में एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में पांच विकेट और सिर्फ एक गेंद शेष रहते 182 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ग्रुप के सभी चारों मैच न्यूयॉर्क में ही खेलेगी। आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम का विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 7 बार टकरा चुकी हैं जहां टीम इंडिया को सिर्फ एक मैच में हार मिली है। पाकिस्तान के लिए यह मैच करो मरो की तरह है। भारत के खिलाफ हार उसकी सुपर 8 में पहुंचने कर उम्मीदों को धूमिल कर सकती है।
मैच : 12
भारत जीता: 8
पाकिस्तान जीता: 3
टाई: 1 (बॉल आउट में भारत जीता)
भारत बनाम पाकिस्तान T20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों की सूची
2007: टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप स्टेज मैच टाई के रूप में समाप्त हुआ (भारत ने बाउल आउट से ये मैच जीता)
2007: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हराया
2012: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
2012: पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया
2012: भारत ने पाकिस्तान को 11 रनों से हराया
2014: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया
2016: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया
2016: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
2021: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया
2022: एशिया कप (ग्रुप स्टेज) में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया
2022: एशिया कप (सुपर फोर) में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया
2022: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया
T20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान
टी20 विश्व कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच सात मैचों में आमना-सामना हुआ है। जिसमे से भारत ने छह मैच जीते हैं (2007 विश्व कप में एक बाउल-आउट सहित) और एक गेम हारा है।
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से उनकी एकमात्र हार 2021 में हुई थी जब मोहम्मद रिजवान (79*) और बाबर आजम (68*) ने भारत के लक्ष्य का पीछा करने के लिए 152 रन की साझेदारी की और 10 विकेट से जीत हासिल की।
भारत बनाम पाकिस्तान आँकड़े और रिकॉर्ड (टी20 अन्तर्राष्ट्रीय)
भारत के लिए सर्वाधिक रन: विराट कोहली (488 रन)
पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन: मोहम्मद रिज़वान (197 रन)
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट: भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या (प्रत्येक 11 विकेट)
पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट: उमर गुल (11 विकेट)
उच्चतम कुल: 28 दिसंबर 2012 को भारत द्वारा 192/5
सबसे कम कुल: 27 फरवरी 2016 को पाकिस्तान द्वारा 83 रन पर ऑल आउट
सबसे बड़ी जीत (रनों से): 28 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान ने भारत को 11 रनों से हराया
सबसे बड़ी जीत (विकेट से): 24 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया
सबसे छोटी जीत: 24 सितंबर 2007 को भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हराया
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: विराट कोहली – 23 अक्टूबर, 2022 को 53 गेंदों पर 82*
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: मोहम्मद आसिफ – 14 सितंबर 2007 को 4/18
एक पारी में सर्वाधिक छक्के: युवराज सिंह – 28 दिसंबर 2012 को 7 छक्के
भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक छक्के: मोहम्मद रिज़वान – चार मैचों में छह छक्के
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के: विराट कोहली – 10 मैचों में 11 छक्के
भारत बनाम पाकिस्तान मैचों में सर्वाधिक प्रदर्शन: रोहित शर्मा (11 मैच)
सर्वाधिक मैच जीते: रोहित शर्मा (8)
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीते: एमएस धोनी (6)
आकड़ो के आधार बार बात करे तो ये मैच भारत को ही जितना चाहिए। अब तक खेले गए मैचों के आधार पर भारत के 67 % मैच जितने की संभावना है।
T20 वर्ल्ड कप भारत पाकिस्तान टीम में ये खिलाडी हो सकते है शामिल
भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान/सैम अयूब, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।