बस्ती: सीओ सिटी विनय चौहान की महिला मित्र के साथ सरकारी आवास पर उनकी पत्नी व बेटी ने की मारपीट, महिला चिकित्सक ने दर्ज कराई एफआईआर, जाने पूरा मामला
बस्ती: सीओ सिटी विनय चौहान के सरकारी आवास पर उनके सामने महिला मित्र के साथ उनकी पत्नी व बेटी पर मारपीट का आरोप, महिला चिकित्सक ने दर्ज कराई एफआईआर
यह भी पढ़े आज का राशिफल
इस घटना में बस्ती सीओ सिटी विनय चौहान, उनकी पत्नी रूचि और बेटी सौम्या के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए जयपुर राज्य की नोडल महिला अधिकारी ने अंतर्गत धारा 342, 323, 341, 504, 34 आईपीसी एवं अंतर्गत धारा 3(1)(द), 3(1)(घ) अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत दर्ज कराया है। इस घटना की एफआईआर संज्ञान में आते ही आईजी रेंज ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश देते हुए एसपी बस्ती से इस घटना की रिपोर्ट तलब की।
बस्ती जिले में तैनात एक सीओ के आवास पर राजस्थान की महिला चिकित्सक से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। घटना 26 मई की बताई जा रही है। महिला चिकित्सक की ओर से राजस्थान में केस दर्ज कराया गया था। अब यह केस अब बस्ती ट्रांसफर कर दिया गया। जिसे अब बस्ती महिला थाना में दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही आईजी आरके भारद्वाज ने पूरे मामले की जांच सिद्धार्थनगर जिले की एसपी प्राची को सौंप दिया है।
सूत्रों के अनुसार फुर्सत पा कर सीओ सिटी बस्ती अपनी महिला मित्र के साथ सरकारी आवास में समय व्यतीत कर रहे थे। जहा रात्रि में उनकी पत्नी और बेटी भी आ गई। जिसके बाद सीओ साहब के साथ महिला मित्र को बैठा देख गुस्से में आकर कर सीओ साहब की पत्नी और बेटी ने सीओ साहब की महिला मित्र से मार पिट और गाली गलौज की।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने शनिवार को सीओ सिटी विनय चौहान को उनके पद से हटते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पद पर नियुक्त कर दिया है। एफआईआर के अनुसार महिला चिकित्सक मेडिकल हेल्थ विभाग में राज्य नियंत्रण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। तहरीर के अनुसार “महिला चिकित्सक मेडिकल हेल्थ विभाग में राज्य नियंत्रण अधिकारी के पद पर कार्यरत हूँ। मै शादीशुदा हूँ मेरे पति पंकज मीणा नगर निगम में पद स्थापित हैं।। मैं 5 साल से Co city basti विनय चौहान के साथ रिलेशनशिप में हूं। मैं उनसे बहुत बार मिला हूं जो जाति में राजपूत हैं मैं दिनांक 25 में 2024 को गाड़ी में बस्ती मिलने गई थी। तब अचानक से उनके परिवार ने आकर मेरे साथ मारपीट की, तथा गाली गलौज की, जिसमें। मेरे साथ उनकी पत्नी रुचि एवं बेटी सम्मान ने मुझे एक कमरे से दूसरे कमरे में घसीटते हुए मेरे कपड़े फाड़ दिए। जिससे मेरे शरीर पर चोट के निशान है। एक बाई आंख के नीचे एवं हाथों पर नील के निशान है तथा मुझे जूते से भी मेरा मुंह दबाया उसके बाद रात 2:00 बजे उन्होंने दो महिला कांस्टेबल बुलाकर मुझे गिरफ्तार करवाया।। जबकि कानून के तहत रात को महिला को नहीं ले जाया जाता कल मैं मौखिक रूप से सो महिला थाना एवं एडिशनल एसपी। बस्ती में भी बात की। तथा उन्होंने घटना के लिए मुझे सोच कर जवाब देने को कहा यह सारी घटना विनय चौहान के सरकारी आवास पर हुई। उस समय विनय चौहान भी अपनी फैमिली का सपोर्ट किया और मुझे कहा कि तुम मर जाओ मैं अपनी फैमिली को नहीं छोडूंगा। जबकि मेरे साथ 5 साल रिलेशन थे। एवं शादी की भी बहुत बार बात की थी अब समय आने पर मुकर गए। इससे प्रताड़ित थी जिसे आवेश में आने में अर्धचेतन अवस्था में थी किसी चीज की मेरे बाएं हाथ पर लग गई मेरे को अस्पताल एसएमएस लाया गया।। अब विनय चौहान ने मुझे धोखा देकर छोड़ दिया और फोन भी ब्लॉक कर दिया उसने 5 साल से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया एवं धोखे में रखा रिपोर्ट पेश कर निवेदन है उपरोक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।। घटनाक्रम बस्ती शहर थाना कोतवाली क्षेत्र का है।”
इस घटना के संज्ञान में आने के बाद सीओ सिटी विनय चौहान पर कार्यवाही तय मानी जा रही है। जांच रिपोर्ट आते ही उच्चाधिकारियों द्वारा लिया जा सकता है बड़ा एक्शन।