वर्दी की धौस पर हरे पेड़ कटवाता दरोगा, नगर आयुक्त एक्शन मोड में…
वर्दी की धौस पर हरे पेड़ कटवाता दरोगा, नगर आयुक्त एक्शन मोड में…
यह भी पढ़े शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट एग्जाम किया रद्द, परीक्षा में गड़बड़ी की रिपोर्ट सामने आने पर एग्जाम किया रद्द
बरेका से सटे कंदवा क्षेत्र के परमहंस नगर कालोनी में सड़क किनारे लगे फलदार छायादार वृक्षों को काटने का प्रयास करते हुए एक मनबढ़ इंस्पेक्टर राकेश सिंह द्वारा अपनी वर्दी का धौंस दिखाकर एक फलदार पेड़ कटवा दिया और एकमात्र बचा हुआ दूसरा छायादार पेड़ काटने के लिए आमादा है जिस पर आसपास के लोगों ने स्व हस्ताक्षरित आवेदन नगर आयुक्त महोदय को मिलकर सारी बातों की जानकारी देते हुए सौपा जिसपर अधिकारी महोदय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उद्दान विभाग अधीक्षक को मौके पर पेड़ काटने से रोकने का आदेश दिया गया।
इसके साथ ही जो हरा पेड़ काटा गया है दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही के साथ उस स्थान पर दस पौधे लगा कर उन्हें संरक्षित करवाने के निर्देश भी दिये स्थानिय जनता नगर आयुक्त एवं उद्यान निरीक्षक के त्वरित कार्यवाही से प्रसन्न है । पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों में जिला पर्यावरणीय सदस्य डॉ राजेश श्रीवास्तव,शोभा सिंह, योगिता तिवारी, अखिलेश पाठक, रमेश सिंह,विजय सिंह आदि मौके पर उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कल ही लोगों ने संबंधित जनपद और प्रदेश स्तर के अधिकारियों को ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए आवश्यक कारवाई की मांग कर चुके हैं।