बरेका में वर्तमान संचरण काल के दृष्टिगत डेंगू रोधी बैठक का हुआ आयोजन
बरेका डेंगू के प्रसार को रोकने हेतु दिनांक 12.07.2024 को महाप्रबंधक सभाकक्ष में महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में बनारस रेल इंजन कारखाना केंद्रीय चिकित्सालय, सिविल तथा अन्य संबंधित विभागों के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग / राज्य सरकार के अधिकारियों ने सहभागिता की, जिनमें जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शरद चंद्र पांडेय एवं डॉ. एस. एस. कनौजिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़े रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती
विगत वर्षों से इस क्षेत्र में डेंगू के मरीज काफी संख्या में मिल रहे हैं। वर्षा ऋतु में मच्छरों के प्रजनन की अनुकूल परिस्थितियाँ बन जाती हैं, जिससे डेंगू का प्रसार होने लगता है। उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत मानसून की शुरुआत में ही रोकथाम हेतु महाप्रबंधक ने रणनीति बनाए जाने, छिड़काव, फॉगिंग, सफाई, सिविल वर्क इत्यादि के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।