डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 5 की मौत व 25 के घायल होने की खबर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 5 की मौत व 25 के घायल होने की खबर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे
यह भी पढ़े काशी: सावन में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए नियमो में हुआ बदलाव
गोंडा में ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरे, 5 की मौत व 25 के घायल होने की खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए हैं।शुरुआती जानकारी के मुताबिक 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच का बुरा हाल हो गया है। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गई है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया।
यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा हो गया। यहां डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतरी हैं। इनमें 4 पलट गई हैं। हादसे में अब तक 2 यात्रियों की मौत की खबर है। 20-25 यात्री घायल हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है।
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है। गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई। गुरुवार दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो ट्रेन डिरेल हो गई। इसके बाद ट्रेन की बोगियां पलट गईं।
ट्रेन में सवार एक यात्री ने कहा कि ये हादसा ढाई बजे हादसा हुआ है। गोंडा से 20 किमी आगे यह हादसा हुआ है। मनकापुर स्टेशन 5 किमी दूर है। 3 बोगियां पलटी हैं। कुछ लोगों के मरने की आशंका है। लोग जान बचाकर ट्रेन से निकल रहे हैं। सीएम योगी ने अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।