बारेका महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे ने जुलाई माह में सेवानिवृत होने वाले 12 कर्मचारियों से शिष्टाचार मुलाकात की एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु “एक पेड़ मां के नाम लगाओ” महाअभियान के साथ पौधारोपण किया
बारेका महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे ने जुलाई माह में सेवानिवृत होने वाले 12 कर्मचारियों से शिष्टाचार मुलाकात की एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु “एक पेड़ मां के नाम लगाओ” महाअभियान के साथ पौधारोपण किया
यह भी पढ़े काशीवासियों को काशीविश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए काशी द्वार से कल से मिलेगा प्रवेश
आज दिनांक 27.07.2024 को बरेका महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे द्वारा शुरू की गई नई पहल के अंतर्गत जुलाई माह में सेवानिवृत होने वाले 12 कर्मचारियों से शिष्टाचार मुलाकात की एवं पर्यावरण के प्रति समर्पित भाव से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के साथ बरेका परिसर में एक पेड़ मां के नाम लगाओ अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं हरित आवरण को बढ़ावा देना था। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हर व्यक्ति के जीवन में मां का महत्वपूर्ण योगदान होता है उसी प्रकार हम पर्यावरण के प्रति भी समर्पित भाव से अपना स्नेह पौधा रोपण के माध्यम से कर सकते हैं। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण के लिए लाभदायक है, बल्कि यह हमारे जीवन को भी समृद्ध एवं खुशहाल बनाता है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री बाकरे ने सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कर्मचारियों के साथ ही सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों से शिष्टाचार भेंट कर उनसे कुशल क्षेम पूछा, रेल सेवा के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों के विषय में जाना। तदोपरांत महाप्रबंधक ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के साथ पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रत नाथ, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद कुमार शुक्ला, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर-लोको श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर-विद्युत लोको श्री मनोज कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक सह सचिव श्री अनुज कटियार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित काफी संख्या में बरेका अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजेश कुमार
जन संपर्क अधिकारी