वाराणसी: दुर्गाकुंड मंदिर में महिला दर्शनार्थी की चेन उचक्कों ने उड़ाई
वाराणसी: दुर्गाकुंड मंदिर में महिला दर्शनार्थी की चेन उचक्कों ने उड़ाई
यह भी पढ़े आज का राशिफल
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड, दुर्गा मंदिर के भीतर दक्षिण भारतीय महिला का सोने का चेन उचक्कों ने पार कर दिया और चेन पार होने के बाद महिला ने नजदीकी दुर्गाकुंड चौकी में शिकायत की। स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़ का फायदा उठाकर यहां ऐसी घटनाएं आए दिन होती रही हैं।
दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार ही सुबह ही दर्शन पूजन करने के लिए पहुंची साउथ इंडियन महिला की चेन उचक्कों ने भीड़ में धक्का देकर गायब कर दी। वहीं दर्शन पूजन के बाद गले से महिलाओं ने चेन गायब देखकर दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पर पहुंचकर इस बाबत सूचना दी। महिला के साथ चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की लेकिन मन्दिर में भीड़भाड़ अधिक होने की वजह से उनको मंदिर में कुछ दिखा नहीं।
चेन गायब होने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि मन्दिर में दर्शन पूजन के दौरान पीछे से किसी ने धक्का दिया और गले से चेन नोच लिया।उसने बताया कि गायब चेन की कीमत करीब दो लाख रुपए है। दुर्गाकुंड मन्दिर में पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्डों के नदारद होने के कारण आए दिन दर्शनार्थियों का चेन पर्स और मोबाइल गायब होता रहता है। भेलूपुर SHO ने बताया कि महिला के शिकायत के आधार पर टीम को लगाया गया हैं। उचक्कों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बढाई जाएगी