वाराणसी: मिलान फाउंडेशन का गर्ल आइकन कार्यक्रम हुआ आयोजित
वाराणसी: मिलान फाउंडेशन का गर्ल आइकन कार्यक्रम हुआ आयोजित
यह भी पढ़े कोलकाता: लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या, ब्लूटूथ हेडफोन से पकड़ में आया हत्यारा, जाने पूरी खबर
वाराणसी: मिलान फाउंडेशन का गर्ल आइकन कार्यक्रम हुआ आयोजित, आज दि 11 अगस्त 2024 को मिलान फाउंडेशन के लोकप्रिय “गर्ल आइकॉन कार्यक्रम – 2024” द्वितीय बैच का पहला जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज मलदहिया में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डीन डॉ संजय , प्रख्यात समाजसेवीगण वेस इंडिया निदेशक और पर्यावरणविद डॉ राजेश श्रीवास्तव , एशियन ब्रिज से श्री मूसा , लोक समिति से नन्द लाल मास्टर , बनवारी यादव और अतुल श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।
अतिथियों ने सभी चयनित गर्ल्स आइकन को स्मार्टफोन प्रदान किया। इस कार्यक्रम में कुल 70 सेलेक्टेड गर्ल आइकन और उनके अभिभावक शामिल हुए। विदित हो “गर्ल आइकान कार्यक्रम” 2015 से चलाया जा रहा है, वर्तमान में यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित एवं पिछड़े समुदायों की ऐसी प्रतिभाशाली, साहसी किशोरियों का चयन किया जाता है, जो अपनी शिक्षा को आगे ले जाने के लिए भी प्रतिबद्ध हो और समाज में भी सकारात्मक बदलाव की इच्छा रखती हो। इनका चयन कई चरणों में होता है। संस्था द्वारा ऐसी बालिकाओ को ऑनलाइन माध्यम से जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके लिए संस्था किशोरियों को स्मार्ट फोन भी उपलब्ध कराती है । प्रशिक्षित किशोरियां अपने-अपने समुदाय में 20 अन्य किशोरियों का समूह बनाकर उन्हें जागरूक करती हैं और समय-समय पर अपने समूह के साथ, अपने समुदाय में सामजिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करतीं हैं । इससे उनकी लीडरशिप क्वालिटी निखर के आती है और वे ना केवल स्वयं सशक्त होती हैं अपितु अपने समुदाय के लिए भी एक अद्वितीय उदाहरण होती हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन उज़मा अली द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन मिलान की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नेहा श्रीवास्तव, द्वारा किया गया।