बरेका में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष उल्लास के साथ हुआ संपन्न
बरेका में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष उल्लास के साथ हुआ संपन्न
यह भी पढ़े भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का 78वें स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश
बनारस रेल इंजन कारखाना स्टेडियम में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे ने झण्डोत्तोलन के उपरांत रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्स एम्बुलेस ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा दल, भारत स्काउट एवं गाइड, इंटर कॉलेज स्काउट एण्ड गाइड एवं कब एण्ड बुलबुल के टुकडि़यों के परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में सर्वोच्च अंक पाने वाले बरेका इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किये तथा बरेका के दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण प्रदान किया। इसके साथ ही, बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा बाल निकेतन के दिव्यांग कर्मचारी को श्रवण संबंधी उपकरण प्रदान किये। तदोपरांत बरेका के विभिन्न सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों के साथ ही परिसर स्थित संचालित चेतना, बाल निकेतन, सेंट जॉन्स स्कूल, संगीत महाविद्यालय, बरेका इंटर कॉलेज, भारत स्कॉउट एवं गाइड के बच्चों ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तदोपरांत महाप्रबंधक श्री बाकरे ने बरेका चिकित्सालय पहूँचकर चिकित्सालय में भर्ती रोगियों का कुशल क्षेम जाना एवं बरेका महिला कल्याण संगठन ने भर्ती रोगियों को उपहार प्रदान किये।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुई महाप्रबंधक ने कहा कि आजादी के 77 साल की गौरवशाली यात्रा के पूरा होने पर आज हम सभी हर्ष एवं उल्लास का अनुभाव कर रहे हैं । इस अवसर पर हर घर पर लहराता तिरंगा, हमारे उमंग और उत्साह को बढ़ा रहा है।
बरेका ने चालू वित्त वर्ष के दौरान महत्वपूर्ण सामग्रियों की आपूर्ति में बाधाओं के बावजूद अब तक 134 रेल इंजनों का निर्माण किया है। वर्ष 2016-17 में केवल 2 विद्युत इंजनों के निर्माण से शुरुआत करके गत जुलाई माह में 2000 विद्युत रेल इंजनों के निर्माण का आंकड़ा पार कर लिया है। यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इसी परिप्रेक्ष्य में बरेका ने अपनी स्थापना से अब तक विभिन्न श्रेणी के कुल 10344 रेल इंजन राष्ट्र की सेवा में बनाये हैं।
बरेका ने ट्रेन में सुरक्षा पहलू में सुधार हेतु कवच युक्त रेल इंजन का निर्माण कर रहा है। इसके साथ ही लोको कैब में एक वीडियो डिवाइस – सीवीवीआरएस और वॉयस रिकॉर्डिंग, रेल इंजन में एल.ई.डी. टाइप हेड लाइट, कैब लाइट और कॉरिडोर लाइट भविष्य में इंजनों में लगाया जाएगा। वित्त वर्ष 2023-24 में बरेका में ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट की कुल स्थापित क्षमता लगभग 4 MW के परिणामस्वरूप 43.7 लाख यूनिट का वार्षिक सौर ऊर्जा उत्पादन हुआ है, जो कि बरेका की कुल वार्षिक ऊर्जा खपत का 21.82 प्रतिशत है। बीईई/नई दिल्ली द्वारा बरेका इंटर कॉलेज भवन के लिए शून्य प्लस लेबलिंग प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया है। ऊर्जा कुशल फिटिंग, उपकरण और टाइमर का उपयोग करके ऊर्जा संरक्षण उपाय अपनाया गया, जिससे वित्त वर्ष 2023-24 में 3.2 लाख यूनिट ऊर्जा की बचत हुई। देश की युवाशक्ति को सक्षम बनाने हेतु बरेका कटिबद्ध है। इस उद्देश्य से रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत अभी तक कुल 1054 युवक/युवतियों को विभिन्न तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षित किया गया। बरेका इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की नोडल एजेंसी है। मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत, नवनियुक्त कर्मचारियों हेतु आवश्यक प्रारंभ मॉड्यूल में सितंबर-2023 से अब तक कुल 63 कर्मचारियों को पाठ्यक्रम पूर्ण कराया गया। वर्ष 2024-25 में 367 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है एवं 440 प्रशिक्षणरत हैं।
बरेका ने प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से “बीट प्लास्टिक पोलूशन” अभियान के तहत 5 जून 2024 को बरेका में बृहद रूप से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। श्रमिकों, जो ज्यादातर खुले क्षेत्रों में काम करते हैं उनके लिए “हीट वेव का मन और प्रबंधन” विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। साथ ही भूमि सुधार, मरुस्थलीकरण और सूखे से मुक्ति के उद्देश से “हमारी भूमि हमारा भविष्य पुनरूद्धार पीढ़ी” विषय पर भी एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
बरेका ने खेलों में भी, उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। 89वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में श्री रोहित यादव ने भाला प्रक्षेप में रजत पदक एवं श्री अजय कुमार बिंद ने 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल कर बरेका का नाम रोशन किया है। रेल मंत्रालय द्वारा बरेका को राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में प्रशंसनीय योगदान के लिए रेल मंत्री राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया।
बरेका में एक नयी पहल की तहत यहां से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों द्वारा बरेका परिसर में पौधारोपण करवाया जा रहा है, साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारी उन पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी भी ले रहे हैं, जिससे निश्चित रूप से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी एवं बरेका और भी हरा-भरा होगा।
अन्त में धन्यवाद ज्ञापन बरेका के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह एवं कार्यक्रम का सुरूचिपूर्ण संचालन श्री के.के.सिंह, निरीक्षक, रेल सुरक्षा, श्रीमती नितू प्रकाश जैसवार, वरिष्ठ लिपिक, शैलेन्द्री, लिपिक ने किया।