Monday, November 25, 2024

वाराणसी: नगर निगम 17 सितम्बर से चलाएगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम

- Advertisement -

वाराणसी: नगर निगम 17 सितम्बर से चलाएगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम

वाराणसी: नगर निगम 17 सितम्बर से चलाएगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम
वाराणसी: नगर निगम 17 सितम्बर से चलाएगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम

वाराणसी: नगर निगम 17 सितम्बर से चलाएगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम, महात्मा गॉधी के जन्म दिवस पर 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 155 घंटे का चलेगा महा सफाई अभियान। अभियान चलाकर अस्थायी कूड़ाघरों को किया जायेगा बन्द कर किया जायेगा सौन्दर्यीकरण।

यह भी पढ़े आज का राशिफल

आगामी दिनांक-17 सितम्बर से वाराणसी नगर निगम द्वारा पूरे शहर में एक साथ ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सफाई अभियान शुरू करने जा रहा है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने आज नगर निगम के बैठक सभागार में नगर निगम के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कार्ययोजना तैयार करते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी स्वास्थय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अपने तैनाती वार्डो में 10-10 अस्थायी कूड़ा फेकने वाले स्थानों (जी0वी0पी0 प्वाइन्ट) को चिन्हित करें, तथा अभियान के अन्तर्गत इसे समाप्त किया जाय। मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि ऐसे सभी स्थानों जहॉ आवश्यकता हो पर इन्टरलाकिंग कराया जाय तथा उद्यान विभाग के द्वारा वहॉ पर गमलों आदि रखा जाय। सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम द्वारा महात्मा गॉधी के 155वें जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक-26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक नगर में महासफाई अभियान चलाया जायेगा। महासफाई अभियान में सभी सफाई मित्र अपने निर्धारित परिधान एवं ग्लव्स इत्यादि पहन कर पूरे शहर में लगातार 155 घंटे सफाई की जायेगी। नगर आयुक्त के द्वारा परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि इस अभियान में सभी वाहनों को दुरूस्त रखा जाय, किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिये। स्वास्थ्रू विभाग को तत्काल कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा सफाई अभियान को सफल बनाने हेतु नगर निगम के सभी ब्रांड एम्बसेडर एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर उनकी सहभागिता एवं प्रचार प्रसार के लिये निर्देशित किया गया, जिससे पूरे नगर में सफाई के प्रति लोगों में जनजागरूकता पैदा हो सके। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि यह महासफाई अभियान गंगा के घाटों, मलीन बस्तियों, सभी बाजारों, वेन्डिंग जोनो, सरकारी कार्यालयों, हाट बाजारों, जी0वी0पी0 प्वाइन्ट इत्यादि स्थानों पर चलाया जायेगा। आज की बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, श्रीमती सविता यादव, मुख्य अभियन्त श्री मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक जलकल श्री अनूप सिंह, सचिव जलकल श्री ओ0पी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत यांत्रिक, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक इत्यादि उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com