फिरोजाबाद: पटाखा गोदाम में विस्फोट में 5 की मौत, कई हुए घायल
फिरोजाबाद: पटाखा गोदाम में विस्फोट में 5 की मौत, कई हुए घायल
यह भी पढ़े आज का राशिफल
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार की रात एक रिहायसी इलाके में बने एक पटाखा गोदाम में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे मे कई मकान जमींदोज हो गए, जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।
फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद अंतर्गत ग्राम नौशहरा में सोमवार की रात करीब दस बजे के बाद एक मकान मे भयंकर विस्फोट हुआ। इस धमाके से आस-पास के नौ मकान जमींदोज हो गये। जिसमें कई परिवारों के सदस्य मलबे के नीचे दब गये। धमाका इतना तेज था कि एक-दो किलो मीटर दूर तक आवाज सुनी गई। घटना की सूचना पर जिले के आला अफसर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। प्रशासन ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए तीन जेसीबी और एक हाइड्रा मशीन को मंगाया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबे 16 लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है।
छह गंभीर रूप से घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आगरा रेफर किया गया है। बाकी के पांच घायलों का शिकोहाबाद और फिरोजाबाद के अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं। मौके पर पहुंचे आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। अभी मलबे मे और लोगों के दबे होने की आशंका है।
जानकारीके मुताबिक पटाखा गोदाम का लाइसेंस दूसरी जगह का था, लेकिन अवैध तरीके से इसे यहां रखा गया था। लाइसेंस धारक नवी अब्दुल्ला उर्फ भूरे खान किराए पर कई मकान लेकर उनमें पटाखे का स्टॉक रखता था। यह सभी मकान रिहायसी इलाके में बने हुए थे। हालांकि जब हादसा हुआ उसके बाद कई घर तबाह हो गए और दर्जनों से अधिक मकान के दरवाजे, खिड़की के साथ लेंटर भी टूट गया। फ़िलहाल नवी अब्दुल्ला फरार बताया जा रहा है।
मृतकों में मीरा देवी पत्नी महेश निवासी नौशहेरा उम्र करीब 45 वर्ष, गौतम कुशवाह पुत्र जगदीश निवासी नौशहेरा उम्र करीब 16 वर्ष, अमन कुशवाह पुत्र महेश निवासी नौशहेरा उम्र करीब 17 वर्ष, कु0 इच्छा पुत्री धर्मेन्द्र सिंह निवासी नौशहेरा उम्र करीब 04 वर्ष और अभिनय पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी उम्र करीब 2 वर्ष शामिल है ।
घायलों में राकेश उर्फ चक्रेश पुत्र भरत सिंह निवासी नौशहेरा उम्र करीब 50 वर्ष (रेफर जिला अस्पताल फिरोजाबाद), सोनी कुशवाह पत्नी मनमोहन उम्र 25 वर्ष निवासी नौशहरा (रेफर जिला अस्पताल फिरोजाबाद), विष्णु पुत्र राकेश उर्फ चक्रेश निवासी नौशहेरा उम्र करीब 20 वर्ष (रेफर जिला अस्पताल फिरोजाबाद), संजना पुत्री राकेश निवासी नौशहेरा उम्र करीब 15 वर्ष, ओमप्रकाश पुत्र बंगाली बाबू उम्र करीब 45 वर्ष, विमलेश पत्नी प्रवेश उम्र करीब 45 वर्ष, राममूर्ती पुत्र रामप्रकाश उम्र करीब 61 वर्ष, लता पुत्री राकेश उम्र करीब 17 वर्ष, अंजली पुत्री राकेश उम्र करीब 19वर्ष, विष्पु पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 20 वर्ष और आकांक्षा पत्नी हिमांशू उम्र करीब 28 वर्ष शामिल है।