प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ द्विपक्षीय बैठक की, भारतीय प्रवासियों से कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ द्विपक्षीय बैठक की, भारतीय प्रवासियों से कही यह बात
यह भी पढ़े ChessOlympiad में भारत ने रचा इतिहास♟बुडापेस्ट में हुए शतरंज ओलंपियाड में भारत ने जीते 2 स्वर्ण पदक🥇
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के नसाऊ कोलिजीयम में भारतीय प्रवासियों से कहा कि अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने किया है। अपने दिल में भारत को बसाकर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है। पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी धरती पर भारत माता की जय। जब मैं किसी पद पर नहीं था, तब भी मैं अमेरिका के करीब 29 स्टेट में दौरा कर चुका था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था, तब भी आपके स्नेह को समझता था, अब भी समझता हूं। उसके बाद जब मैं सीएम बना तो टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपके साथ जुड़ने का सिलसिला जारी रहा। पीएम रहते हुए मैंने आपसे अपार स्नेह पाया है, अपनत्व पाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ द्विपक्षीय बैठक की।@PMOIndia #PMModiUSAVisit #PMModiInUS #ModiInUSA@DDNewsHindi pic.twitter.com/BJI5b9CYVY
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) September 23, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को… भारतीय डायस्पोरा के सामर्थ्य को समझता रहा हूं। आप मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रॉन्ड एंबेसेडर रहे हैं। मैं आप सब को राष्ट्रदूत कहता हूं। आपने अमेरिका को भारत से और भारत को अमेरिका से कनेक्ट किया है। आप 7 समंदर पार आए, लेकिन कोई समंदर इतना गहरा नहीं जो दिल की गहराई से मां भारती को दूर कर सके। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक बनकर और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं। भाषा अनेक हैं लेकिन भाव एक है और वो भाव है भारतीयता। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के साथ जुड़ने के लिए ये हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जो त्याग करते हैं, वो ही भोग पाते हैं। हम किसी भी देश में रहें, ये भावना नहीं बदलती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में होलटेक इंटरनेशनल के संस्थापक और CEO डॉ. कृष्ण सिंह से मुलाकात की। उन्होंने होलटेक की भारत में विनिर्माण बढ़ाने की योजना और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल pic.twitter.com/lHHXUP67RV
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) September 23, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि हम जहां भी जाते हैं, सबको परिवार मानकर उनसे घुल मिल जाते हैं। डायवर्सिटी को समझना, जीना, उसे अपने जीवन में उतारना… ये हमारे संस्कारों में है। कोई तमिल बोलता है… कोई तेलुगु, कोई मलयालम, तो कोई कन्नड़ा… कोई पंजाबी, कोई मराठी तो, कोई गुजराती… भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है… और वो भाव है- भारतीयता। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने प्रोफेशन में जो परचम लहराया हुआ है, ये उसी की देन है। टी-20 की टीम की परफार्मेंस में भारतीयों के जज्बे को भी दुनिया ने देखा है। पीएम मोदी ने कहा कि AI का मतलब है अमेरिकन इंडियन। यही दुनिया का नया एआई पावर है। मैं आप सभी को सैल्यूट करता हूं। मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, हर लीडर के मुंह से भारतीय की तारीफ ही सुनता हूं। ये सम्मान आपका है, 140 करोड़ भारतीयों का है, यहां रहने वाले लाखों भारतीयों का है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्रेसिडेंट बाइडन का आभार व्यक्त करूंगा, साथ ही आपका भी आभार व्यक्त करूंगा। भारत और अमेरिका डेमोक्रेसी के जश्न में साथ है। अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं और भारत में हो चुके हैं। भारत में इलेक्शन अब तक के सबसे बड़े चुनाव थे। पूरे यूरोप की कुल आबादी से ज्यादा वोटरों ने भारत में वोट डाले। पीएम मोदी ने कहा कि नियति ने मुझे राजनीति में ला दिया। गुजरात का सबसे लंबे समय सीएम रहा, फिर जनता ने प्रमोट करके पीएम बनाया। भरोसे पर मुझे तीसरा टर्म सौंपा है।
एक दशक से भारत, 10वें नंबर से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है। अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से तीसरे नंबर की सबसे बड़ी इकोनॉमी बने। भारत आज, अवसरों की धरती है। अब भारत, अवसरों का इंतजार नहीं करता, अवसरों का निर्माण करता है। भारत में आज खेती में ड्रोन का उपयोग नजर आता है। हम हजारों महिलाओं को ड्रोन पायलट बना रहे है। आज भारत जितना कनेक्टेड है, उतना कभी नहीं रहा। आज भारत का 5जी मार्केट अमेरिका से भी बड़ा हो चुका है।अब तो भारत मेड इन इंडिया 6जी पर काम कर रहा है।