बरेका में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बरेका में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
यह भी पढ़े रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने जयपुर में सैनिक स्कूल का औपचारिक उद्घाटन किया
रेल मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता में सभी की भागीदारी के उद्देश्य से, बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्वच्छता ही सेवा-2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
न्यू ब्लॉक शॉप में कचरे का प्रबंधन संबंधी कार्यशाला का आयोजन। बरेका सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों ने जामवंत और जटायु की वेशभूषा में बरेका पूर्वी कालोनी में “घर-घर जागरूकता अभियान” चलाया। ‘काव्यांजली’ बरेका ड्राइंग इंस्टीट्यूट में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्वच्छता की भागीदारी के तहत, आज दिनांक 24.09.2024 को न्यू ब्लॉक शॉप में “कचरे का प्रबंधन” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित करना (गीला और सूखा कचरा), पुनः उपयोग (रिसाइक्लिंग) और पुनर्चक्रण की अवधारणा को बढ़ावा देना, सिंगल-यूज प्लास्टिक का त्याग और पर्यावरण-मित्र विकल्पों के उपयोग पर चर्चा की गई। योजनाओं और नागरिक सहभागिता पर भी विचार किया गया, जिसमें बरेका के कई कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
साथ ही, बरेका पूर्वी कॉलोनी में जामवंत और जटायु की वेशभूषा में कलाकारों द्वारा “घर-घर जागरूकता अभियान” चलाया गया। इस अभियान के तहत स्वच्छता, बीमारियों की रोकथाम, सामुदायिक सहभागिता, पर्यावरण संरक्षण, आदतों में बदलाव और स्वच्छ भारत मिशन में योगदान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया। यह अभियान श्री आलोक कुमार सिंह, मुख्य कारखाना प्रशिक्षक की टीम द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समन्वय श्री एम.पी. सिंह, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (स्पेयर) और श्री अनूप सिंह वत्स, संरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त, ‘काव्यांजली’ बरेका ड्राइंग इंस्टीट्यूट में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो वर्गों – जूनियर (5 से 10 वर्ष) और सीनियर (11 से 15 वर्ष) में बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विषय थे:
स्वच्छता ही सेवा
स्वभाव स्वच्छता
संस्कार स्वच्छता
इस प्रतियोगिता में बरेका परिवार के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।