इस्राइल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में किये हवाई हमले, हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की इज़रायली एयरस्ट्राइक में मौत का दावा
इस्राइल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में किये हवाई हमले, हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की इज़रायली एयरस्ट्राइक में मौत का दावा
यह भी पढ़े आज का राशिफल
नई दिल्ली: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हमले तेज हो गए हैं। इजरायली वायु सेना ने शुक्रवार शाम को लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं। सेना ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के मुख्य हेडक्वार्टर पर हमला किया। एक इजरायली अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इजरायल से पुष्टि की कि हमलों का लक्ष्य हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह था, जो उस समय कमांड सेंटर में मौजूद था। हालांकि अब हिजुबल्लाह इजरायल के इस हमले का जवाब दे रहा है।
#इस्राइल की सेना ने #लेबनान की राजधानी #बेरूत में किये हवाई हमले, हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की इज़रायली एयरस्ट्राइक में मौत का दावा। जिसके बाद जश्न मनाते दिखे कुछ लोग। pic.twitter.com/umR7JKm8xU
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) September 28, 2024
सेना अधिकारी ने कहा, “ऐसे हमले से उसके जीवित बच निकलने की कल्पना करना बहुत कठिन है”। कई हिब्रू मीडिया रिपोर्टों में इस बढ़ते इजरायली आकलन का हवाला दिया गया है कि नसरल्लाह भूमिगत हेडक्वार्टर पर हमले में मारा गया। इस हमले ने लेबनान की राजधानी को हिलाकर रख दिया और शहर के ऊपर धुएं के घने बादल छा गए। कई हमलों में कई लोगों के हताहत होने की खबरें हैं।
हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इजरायली हमलों में छह इमारतें ध्वस्त हो गईं। यह हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच संघर्ष के लगभग एक साल में बेरूत में सबसे बड़ा हमला था। इजरायली टेलीविजन नेटवर्क ने बताया कि हमले में कुल दसियों टन विस्फोटक बम शामिल थे।
हिजबुल्लाह के हेडक्वाटर पर एयर स्ट्राइक के जवाब में हिजबुल्लाह ने नॉर्दर्न इजरायल में ताबड़तोड़ रॉकेट दागने शुरू कर दिए। नॉर्दर्न इजरायल के निहारिया और आस पास के कई जगह पर राकेट और मिसाइल सायरन बजने शुरू हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने 1 मिनट में तीस तो आधे घंटे के भीतर 65 रॉकेट इजरायल पर दागे हैं।
IDF ने जारी बयान में कहा 22:03 से 22:04 के बीच अपर गलीली में लेबनान की तरफ़ से 30 के करीब प्रोजेक्टाइल को देखा गया। कुछ को एयर डिफेंस ने एंगेज किया तो बाकी सफेद शहर में गिरे। 22:20 से 22:21 के बीच सेंट्रल गलीली में 30 के करीब राकेट हिजबुल्लाह की तरफ से दागे गए। कुछ को एयर डिफेंस ने इंटरसेप्ट किया। 22:24 से 22:25 के बीच वेस्टर्न गलीली में भी पांच राकेट हिजबुल्लाह ने दागे, इनमें से कुछ को इंटरसेप्ट किया गया।