बरेका में ‘साइबर हाइजीन एवं सुरक्षा’ पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित
बरेका में ‘साइबर हाइजीन एवं सुरक्षा’ पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित
यह भी पढ़े बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने दिलाई स्वच्छता शपथ
BREAKING NEWS: योगी सरकार मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए परिषदीय स्कूलों में चलाएगी अभियान https://t.co/MFZPsj16I0
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) September 30, 2024
केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन में बरेका में 01.10.2024 को सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘साइबर हाइजीन एवं सुरक्षा’ विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम साइबर सुरक्षा के महत्व को उजागर करने के लिए आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा, प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र श्री जितेंद्र श्रीवास्तव और जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक बरेका, सुशील कुमार श्रीवास्तव ने दिलाई स्वच्छता शपथ। बरेका में निकाली गई प्रभात फेरी। @blwvaranasi pic.twitter.com/E9LzNLWZQG
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) October 2, 2024
प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार मौर्या, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी, ने साइबर अपराधों और उनसे बचने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे साइबर हाइजीन को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है ताकि डिजिटल दुनिया में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या साइबर हमलों से बचा जा सके।
व्याख्यान में प्रतिभागियों को पासवर्ड सुरक्षा, फिशिंग से बचाव, मलवेयर से निपटने के तरीके और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। डॉ. मौर्या ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों पर चर्चा की और बताया कि सतर्कता और सही जानकारी के साथ हम साइबर हमलों से बच सकते हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य सभी कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें डिजिटल खतरों से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित करना था। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पहल की सराहना की और इसे अत्यंत उपयोगी बताया।